रैली में पश्चिम बंगाल की नारी शक्ति की भारी तादाद 'फिर एक बार मोदी सरकार' की ओर इशारा कर रही है।
140 करोड़ भारतीयों के समर्थन के बलबूते धारा 370 निरस्त हुई, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ और 500 साल के बाद श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।
संदेशखाली की घटनाएं, नारी शक्ति के साथ टीएमसी सरकार के अत्याचार की पराकाष्ठा है। यह केवल भाजपा ही है, जो बंगाल में माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है।
झूठ, भ्रम और प्रोपगेंडा पर आधारित कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टीएमसी की राजनीति के उलट भाजपा विकास की राजनीति को प्राथमिकता देती है।
टीएमसी, कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने राजबंशी, नामशूद्र और मतुआ सहित तमाम वंचित समुदायों की उपेक्षा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति सदैव से झूठ, भ्रम और कुप्रचार पर टिकी है। यहां पर TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ाई करते दिखते हैं, जबकि दिल्ली में एक हो जाते हैं और एक ही थाली में खाते हैं। पीएम ने कहा कि बांग्लादेश के साथ व्यापार-कारोबार करना आसान हो, कानूनी तरीके से आना-जाना आसान हो, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन TMC, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी-गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में जुटे हैं। इन्होंने राजबंशी, नामशूद्र और मतुआ साथियों की कभी परवाह नहीं की। लेकिन आज जब बीजेपी सरकार CAA लाई है, तो ये अफवाहें फैला रहे हैं। मां भारती पर आस्था रखने वाले हर परिवार को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। मैं पश्चिम बंगाल के हर परिवार से कहूंगा कि TMC नेता और वामपंथी डराएंगे और भड़काएंगे, लेकिन आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा रखना है।

बंगाल की वैभवशाली विरासत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत विकसित होगा तो बंगाल भी उसका बहुत बड़ा लाभार्थी होगा। ये समय महाराजा नर नारायण, वीर चिल्ला रॉय और ठाकुर पंचानन बर्मा जैसे महान सपूतों के सपनों को पूरा करने का है। इस बार जब आप वोट डालने जाएं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि ये देश का चुनाव है। भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में एक कमजोर सरकार नहीं, बल्कि स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है। मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है। लेकिन मोदी तो देश की जनता का एक सामान्य सेवक है। मोदी कड़े और बड़े फैसले लेता है, क्योंकि उसे 140 करोड़ देशवासियों के सपने पूरे करने हैं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।

बीते 10 वर्षों के कामों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमने गरीब को उसका हक भी दिया और उनको लूटने वालों के खिलाफ कड़े फैसले भी लिए हैं। ताकि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि हमारी सही नीति और नीयत से आज गांव-गांव डिजिटल हुआ है। आज भारत जैसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के कई विकसित देशों में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो दशकों तक देश से गरीबी हटाओ के नारे ही देती रही। ये बीजेपी सरकार है जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखाया है। इसलिए तो मैं कहता हूं- नीयत सही, तो नतीजे भी सही! 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो हमें देश के साथ ही पश्चिम बंगाल को बहुत आगे लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है, आपकी आने वाली पीढ़ियों के रास्ते से दशकों पुरानी चुनौतियां हटा रहा है। बरसों बाद जम्मू कश्मीर को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है। इतने इंतजार के बाद नारीशक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को संसद और विधानसभा में आरक्षण मिला है। हमारी नीयत सही है इसलिए 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसलिए तो देश कहता है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। और मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।

देश को अपना परिवार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। लेकिन मोदी के लिए तो पूरा भारत ही परिवार है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए यहां बीजेपी का बहुत मजबूत होना जरूरी है। बीजेपी ही यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे बंगाल के साथ देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है। अब बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी। पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बीजेपी की प्राथमिकता है। यहां पश्चिम बंगाल के गांव-गांव में लाखों बहनें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। हम नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत बहनों को ड्रोन देकर उन्हें ड्रोन पायलट बना रहे हैं।

पीएम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि आपने भी देखा है कि TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकले हैं। ये सब मिलकर उनको बचाना चाहते हैं, जिन्होंने नौकरी के नाम पर मेरे परिवारजनों को धोखा दिया। इसलिए ये जांच में रोड़े अटकाते हैं और दिन-रात मोदी को गालियां देते हैं। ये चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, तोलाबाजी, खून-खराबे की राजनीति ऐसे ही चलती रहे। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं इन भ्रष्टाचारियों को दो टूक कह रहा हूं- आपकी धमकी से कुछ नहीं होगा। आने वाले 5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में राज्य सरकार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इन चुनावों में TMC को कड़ा संदेश देना बहुत जरूरी है। मैं बंगाल की जनता के लिए जो भी योजनाएं लाता हूं, राज्य सरकार उसे यहां लागू होने ही नहीं देती। TMC ने आयुष्मान भारत योजना को रोका है। बीजेपी सरकार की पहचान मेडिकल कॉलेज और एम्स बनाने वाली सरकार की है। हम देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रहे हैं। लेकिन TMC की सरकार ये भी करने नहीं देती। पूरे देश में गांव की सड़क, नेशनल हाईवे, आधुनिक रेलवे, एयरपोर्ट के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है। लेकिन पश्चिम बंगाल को रिकॉर्ड पैसा देने के बावजूद, TMC सरकार की रोक-टोक की वजह से कोई भी प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में टूरिज्म की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। ये क्षेत्र टूरिज्म का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। देश आज स्पोर्ट्स की नई क्रांति की तरफ बढ़ रहा है। इसमें भी इस क्षेत्र की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses

Media Coverage

Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज V (A) प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर्स को स्वीकृति दी
December 24, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) परियोजना के हिस्से के रूप में तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है: 1. आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), 2. एरोसिटी से आई.जी.डी. एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और 3. तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)। यह 16.076 किलोमीटर लंबी परियोजना राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इस क्षेत्र के कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों को सीधे ऑफिस तक पहुंचने में आसानी होगी। इस कनेक्टिविटी से दैनिक आधार पर लगभग 60,000 कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। ये कॉरिडोर प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को और कम करेंगे, जिससे जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि होगी।

विवरण:

आर.के. आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ सेक्शन, बॉटनिकल गार्डन - आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिसका वर्तमान में पुनर्विकास किया जा रहा है। एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन, एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का विस्तार होंगे। यह विस्तार हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्सों जैसे तुगलकाबाद, साकेत, कालिंदी कुंज आदि क्षेत्रों के साथ मजबूत करेगा। इन विस्तारों में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से 10 स्टेशन भूमिगत और 03 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

पूरा होने के बाद, कॉरिडोर-1 यानी आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी) पश्चिमी, उत्तरी और पुरानी दिल्ली की सेंट्रल दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। वहीं अन्य दो कॉरिडोर— एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)— दक्षिण दिल्ली को साकेत, छतरपुर आदि के माध्यम से घरेलू हवाई अड्डे टर्मिनल-1 से जोड़ेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी में जबरदस्त वृद्धि होगी।

फेज-V (ए) परियोजना के ये मेट्रो विस्तार मध्य दिल्ली और घरेलू हवाई अड्डे तक दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। मजेंटा लाइन और गोल्डन लाइन के ये विस्तार सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करेंगे। इस प्रकार, मोटर वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

आरके आश्रम मार्ग - इंद्रप्रस्थ सेक्शन पर जो स्टेशन बनेंगे, वे हैं: आर.के. आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल - हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम, और इंद्रप्रस्थ।

तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन के स्टेशन सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज होंगे, जबकि एयरोसिटी स्टेशन को आगे आईजीडी टी-1 स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

फेज-IV का निर्माण कार्य, जिसमें 111 किमी लंबाई और 83 स्टेशन शामिल हैं, वर्तमान में प्रगति पर है। आज की स्थिति के अनुसार, फेज-IV के (3 प्राथमिकता वाले) कॉरिडोर का लगभग 80.43 प्रतिशत सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फेज-IV के इन तीनों प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के दिसंबर 2026 तक चरणों में पूरा होने की संभावना है।

आज, दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों को सर्विस देती है। अब तक की सर्वाधिक यात्रा का रिकॉर्ड 8 अगस्त 2025 को 81.87 लाख दर्ज किया गया है। दिल्ली मेट्रो समयपालन, विश्वसनीयता और सुरक्षा जैसे एमआरटीएस के मुख्य मानकों में उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर शहर की जीवनरेखा बन गई है।

वर्तमान में दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किमी लंबाई वाली कुल 12 मेट्रो लाइनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 289 स्टेशन शामिल हैं। आज, दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से भी एक है।