पीएम मोदी ने भारत की विकास यात्रा में चेन्नई की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, चेन्नई मेट्रो और अन्य परियोजनाएं शहर के स्वरुप को बदलने के लिए तैयार हैं: चेन्नई में पीएम मोदी
तमिलनाडु के लाभार्थियों को डायरेक्ट फंड ट्रांसफर बीजेपी के ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस मॉडल को रेखांकित करता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता हासिल करने में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए पीएम-सूर्य घर योजना की सराहना की।
पीएम मोदी ने एनर्जी सेक्टर में भारत की प्रगति का उल्लेख किया तथा वंशवादी हितों की बजाय स्वच्छ राजनीति पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की और समर्पण भाव से भारत की सेवा जारी रखने का प्रण लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चेन्नई में बीजेपी की रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने चेन्नई को Talent, Trade और Tradition का हब बताते हुए कहा, ‘हमें जल्द ही भारत को दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी बनाना है। इसमें तमिलनाडु और चेन्नई की भी बड़ी भूमिका है। केंद्र सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए निरंतर काम कर रही है। चेन्नई में हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है, ताकि यहां Ease of Living बढ़े’।

पीएम मोदी ने DMK सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उसने चेन्नई के लोगों की जरूरतों और सपनों से मुंह फेर रखा है। उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ समय पहले इतना बड़ा साइक्लोन आया। DMK के लोग संकट के समय Flood Management नहीं करते, बल्कि, ये Media Management करने में लगे रहते हैं’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि BJP की केंद्र सरकार संवेदनशील और गरीब की चिंता करने वाली सरकार है। तमिलनाडु तो MSME Sector का Leader State है। MSME को नुकसान न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने तमिलनाडु की लाखों MSMEs को हजारों करोड़ रुपए का क्रेडिट भी दिलाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार, तमिलनाडु के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए भारत सरकार, अनेक योजनाओं का पैसा सीधे यहां के लाभार्थियों को भेज रही है। DMK को दिक्कत इसी बात से है कि लाखों करोड़ रुपये का ये लाभ सीधे तमिलनाडु के लोगों के अकाउंट में पहुंच रहा है। इन विकास कार्यों को लूटने में DMK के लोगों को मुश्किल आ रही है। उन्होंने DMK की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी तमिलनाडु के विकास का पैसा आपको लूटने नहीं देगा। और जो पैसा आपने लूटा है, वो वसूलकर वापस तमिलनाडु के लोगों पर खर्च किया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है’।

परिवारवादी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ और सिर्फ अपने भविष्य की सोचती हैं, जबकि मोदी देश के भविष्य का सोचकर काम कर रहा है। कलपाक्कम में देश के पहले और मेड इन इंडिया, फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस रिएक्टर के चालू होने के बाद भारत, ऐसी टेक्नॉलॉजी हासिल करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा’।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए कितने बड़े स्केल पर काम कर रहा है। इसका पता सिर्फ बीते 50 दिन में हुए कामों से चल जाता है। उन्होंने इस दौरान सरकार के प्रयासों के कई उदाहरण भी लोगों के सामने रखे। पीएम ने कहा, ‘भारत सरकार द्वारा 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली तमिलनाडु के साथ देशभर के लोगों के लिए है विशेषकर मध्यम वर्ग के लिए हैं। मुफ्त बिजली, जीरो बिल देने वाली। पीएम सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजना भी शुरु की गई है। बिजली से जुड़े ऐसे अनेक प्रोजेक्ट्स भारत को बिजली सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाएंगे’।

DMK और कांग्रेस जैसे दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियों का मोटो है- Family First और मोदी कहता है- Nation First. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडी गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। ये लोग कहने लगे हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है, मतलब जिनका परिवार है उनको भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है। ये मेरा देश यही मेरा परिवार है। 140 करोड़ भारतवासी यही मेरा परिवार है। देश के युवा मेरा परिवार हैं। इसलिए आज पूरा देश कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कामरूप तक एक सुर में कह रहा है- मैं हूं...मोदी का परिवार’!

भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देने वाले एक फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। साथियों, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद इंडी एलायंस में मातम छाया हुआ है। आंसू उनके सूख नहीं रहे हैं। डरे हुए हैं, कांप रहे हैं। क्योंकि इंडी अलायंस को रिश्वतखोरी के अलावा, भ्रष्टाचार के अलावा, देश की व्यवस्थाओं को करप्ट करने के अलावा और कुछ भी न करना आता है न करने का इरादा है’। पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला, देश में स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा देगा।

DMK के एक मंत्री से सुप्रीम कोर्ट के सख्त सवाल पर उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था का घोर अपमान करना भी परिवारवादियों की एक आदत है और मुझे अफसोस है कि जिन्हें अपने अहंकार में जनता की भावनाओं तक की परवाह नहीं है, वो तमिलनाडु सरकार में प्रमुख पद पर बने बैठे हैं।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके संरक्षण में ड्रग्स के गिरोह पनप रहे हैं। राज्य के लोगों को ऐसी पार्टी से बहुत सावधान रहने की जरूरत है जो आपके बच्चों का भविष्य तबाह होता देख रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा को मजबूत करेंगे तो तमिलनाडु के दुश्मनों पर भी कार्रवाई और तेज होगी। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित तमिलनाडु के लिए सबको मिलकर काम करना है। विकसित तमिलनाडु से ही विकसित भारत का रास्ता मजबूत होगा। उन्होंने रैली में आई समर्थकों की भारी भीड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता जाग चुकी है और एनडीए के साथ जुड़ भी चुकी है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme

Media Coverage

More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 14 अक्टूबर 2024
October 14, 2024

Green Initiatives and Economic Growth: Dual Focus for Sustainable Future under PM Modi