प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत नए सामर्थ्य के साथ समृद्धि की नई गाथा लिख रहा है, लेकिन भारत विकसित बने इसके लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना बहुत जरूरी है।
पीएम ने कहा कि भाजपा पूर्वोदय की नीति पर चल रही है। बीते दशक में बीजेपी सरकार ने यहां के विकास के लिए हजारों करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ईमानदारी से सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर बंगाल की प्रगति के लिए समर्पित है’।

पीएम मोदी ने कहा कि ये समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। ऐसे में राज्य के लोगों विशेषकर नौजवानों को बंगाल का भविष्य तय करना है। उन्होंने कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा है। एक संकट, समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है, बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट, घनघोर करप्शन का है, यहां के सिस्टम पर लगातार कम होते जन विश्वास का है, तो पांचवां संकट, गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है’।
मुर्शीदाबाद और मालदा की हिंसा को पीएम ने टीएमसी सरकार की निर्ममता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, ‘दंगों में गरीब माताओं-बहनों की जीवनभर की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टीकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार के टीचर भर्ती घोटाले ने पश्चिम बंगाल के हजारों युवा टीचर्स और लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में डाल दिया है। भ्रष्टाचार का सबसे बुरा असर यहां के नौजवानों, गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर हुआ है’।

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार यहां के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से दुश्मनी निकाल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, SC/ST/OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं, उनमें से बहुत सारी योजनाएं राज्य में लागू ही नहीं होने दी जा रही।
पीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहनों को नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं केंद्र की बीजेपी सरकार, देशभर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा, इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ी संख्या में हमारे विश्वकर्मा भाई-बहन हैं। लेकिन उन्हें विश्वकर्मा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

आदिवासी समाज का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल के आदिवासी भाई-बहनों की दुश्मन है। यही वजह है कि यहां के गरीब आदिवासियों समुदाय को पीएम जनमन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी हमारे आदिवासी समाज को भी वंचित रखना चाहती है और उसे इसके सम्मान की परवाह नहीं है।
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का जिक्र करते हुए भी पीएम ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार की बैठक में वो मौजूद ही नहीं थी। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि टीएमसी को 24 घंटे सिर्फ पॉलिटिक्स ही करनी है, पश्चिम बंगाल का विकास और देश की प्रगति, उनकी प्राथमिकता में है ही नहीं।

पीएम ग्राम सड़क योजना सहित पश्चिम बंगाल में 16 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार की वजह से ये प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘कहीं रेल लाइन आनी थी, कहीं मेट्रो बननी थी, कहीं हाईवे बनना था, कहीं अस्पताल बनना था, लेकिन इन प्रोजेक्ट्स को टीएमसी ने लटका कर रखा है। ये पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है’।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता से पश्चिम बंगाल के लोगों में भी बहुत गुस्सा था। आतंकवादियों के इस दुस्साहस का जवाब हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया, जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत से आमने-सामने का युद्ध नहीं जीत सकता, इसलिए उसकी सेना आतंकियों का सहारा लेती है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि भारत पर अब आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सिंदूर खेला की इस धरती पर मैं एक बार फिर साफ कर देना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है!
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को उसका पुराना गौरव लौटाने की चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के सामने भाजपा का विकास मॉडल है। आज भाजपा, देश के कई राज्यों में सरकारें चला रही है। असम हो, त्रिपुरा हो या फिर ओडिशा, भाजपा की सरकारें तेजी से विकास कार्यों में जुटी हैं। मैं बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ता साथियों से कहना चाहता हूं, ‘हमें कमर कसकर तैयार रहना है। हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है कि लोकतंत्र पर पश्चिम बंगाल की जनता के विश्वास को फिर से कैसे बहाल करें’।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
West Bengal is grappling with multiple crises: PM @narendramodi pic.twitter.com/a5dwk2IlxS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
What happened in Murshidabad and Malda is a glaring example of the cruelty of the TMC government. pic.twitter.com/sTcTYC3gPO
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
The people of West Bengal no longer trust the TMC government or its system. pic.twitter.com/37F6BVzWwg
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
The TMC government's mismanagement has shattered the future of thousands of teachers pic.twitter.com/oYR6NpWuVB
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
Across the country, senior citizens aged 70 years and above are receiving free medical treatment coverage of up to Rs. 5 lakh.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
However, the TMC government is not implementing it in West Bengal. pic.twitter.com/h82XAQZEw0
The BJP government is building homes for poor families all over India. But in West Bengal, many families still don’t have homes because TMC leaders are asking for bribes. pic.twitter.com/rkY34HE75Z
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025
Pakistan, which harbours terrorism, has nothing positive to offer the world. Since its inception, it has only nurtured terror. pic.twitter.com/YFkCGcgF8p
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 29, 2025