Your Excellencies,

मैं आप सभी का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ। EU कॉलेज ऑफ़ कमिश्नर्स का किसी एक देश के साथ इतने व्यापक स्तर पर इंगेजमेंट अभूतपूर्व है। हमारे लिए भी पहली बार है कि किसी द्विपक्षीय चर्चा के लिए मेरे मंत्रिमंडल के इतने साथी एकत्रित हुए हैं। मुझे याद है, 2022 में रायसीना डायलॉग में आपने कहा था कि भारत और EU नैचुरल पार्टनर्स हैं।और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना, उन्हें ऊर्जावान बनाना, EU के लिए अगले दशक की एक बड़ी प्राथमिकता होगी।और अब, अपने नये कार्यकाल के शुरुआत में ही आपने भारत को डेस्टिनेशन बनाया है। ये भारत और EU संबंधों में एक milestone moment है।

Excellencies,

आज विश्व अभूतपूर्व बदलाव के दौर से गुज़र रहा है।AI और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से socio-economic ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है। जिओ-इकोनॉमिक और पॉलिटिकल परिस्थितियों में तेज गति से बदलाव आ रहे हैं। और पुराने समीकरण टूट रहे हैं।ऐसे दौर में, भारत और EU की साझेदारी का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। लोकतांत्रिक मूल्यों, स्ट्रेटेजिक ऑटोनोमी और रूल्स बेस्ड ग्लोबल ऑर्डर में साझा विश्वास, भारत और EU को जोड़ता है।दोनों ही मेगा diverse मार्केट economies हैं। एक तरह से हम नेचुरल स्ट्रेटेजिक पार्टनर हैं।

Excellencies,

भारत और EU स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के बीस वर्ष पूरे हो गए हैं। और आपकी यात्रा से हम आने वाले दशक के लिए नींव तैयार कर रहे हैं। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने जो अद्भुत कमिटमेंट दिखाया है, यह सराहनीय है।पिछले दो दिनों में मंत्री स्तर की लगभग बीस बैठकें हुई हैं।आज सुबह ट्रेड और टेक्नोलॉजी कौंसिल बैठक का भी सफल आयोजन हुआ है।इन सभी से जो ideas निकले हैं, जो प्रगति हुई है, उसकी रिपोर्ट दोनों टीमें प्रस्तुत करेंगी।

Excellencies,

मैं सहयोग के कुछ Priority areas चिन्हित करना चाहूँगा।

पहला है, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट। जल्द से जल्द एक पारस्परिक लाभकारी FTA and Investment Protection Agreement संपन्न किया जाना अहम है।

दूसरा है, Supply Chain Resilience को मज़बूती देना। इलक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, टेलीकॉम, इंजीनियरिंग, डिफेंस, फ़ार्मा जैसे क्षेत्रों में हमारी क्षमताएं एक दूसरे की पूरक हो सकती हैं। इससे diversification और de-risking को भी बल मिलेगा। और secure, reliable और trusted सप्लाई और वैल्यू chain खड़ी करने में मदद मिलेगी।

तीसरा है, कनेक्टिविटी । G20 समिट के दौरान launch किया गया आई-मैक कॉरिडोर एक ट्रांसफ़ॉर्मेशनल initiative है। दोनों टीमों को इस पर प्रतिबद्धता से काम करते रहना चाहिए।

चौथा है, टेक्नोलॉजी और innovation. टेक सोवरेनिटी के हमारे साझा विज़न को साकार करने के लिए तेज़ी से आगे बढ़ना होगा। DPI, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्पेस और 6G जैसे क्षेत्रों में हमें दोनों पक्षों की इंडस्ट्रीज़, innovators और युवा टैलेंट को जोड़ने के लिए काम करना चाहिए।

पांचवां है, क्लाइमेट एक्शन और ग्रीन एनर्जी इनोवेशन। ग्रीन ट्रांजीशन को भारत और EU ने प्राथमिकता दी है। सस्टेनेबल अरबनाइज़ेशन, water और क्लीन एनर्जी में सहयोग से हम ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ के ड्राइवर बन सकते हैं।

छठा क्षेत्र है, डिफेंस। Co-development और Co-production से हम एक दूसरे की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। Export कण्ट्रोल कानूनों में एक दूसरे को प्राथमिकता देने पर काम करना चाहिए।

सातवाँ है, सुरक्षा का क्षेत्र । आतंकवाद, अतिवाद, मेरीटाइम, साइबर और स्पेस सिक्यूरिटी से जुड़ी चुनौतियों पर और अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

आठवां है, people to people संबंध। माइग्रेशन, मोबिलिटी, शेन्गन वीसा और EU ब्लू कार्ड को सरल और सहज बनाना दोनों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे EU की आवश्यकताएं पूरी होंगी। और यूरोप की प्रगति और समृद्धि में भारत की युवा शक्ति और अधिक योगदान दे सकेगी।

Excellencies,

अगली भारत - EU समिट के लिए हमें ambition, action और commitment को साथ लेकर चलना होगा। आज के इस AI युग में भविष्य उन्हीं का होगा, जिनके पास विज़न और स्पीड होगी। Excellency, मैं अब आपको अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Operation Sagar Bandhu: India provides assistance to restore road connectivity in cyclone-hit Sri Lanka

Media Coverage

Operation Sagar Bandhu: India provides assistance to restore road connectivity in cyclone-hit Sri Lanka
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 5 दिसंबर 2025
December 05, 2025

Unbreakable Bonds, Unstoppable Growth: PM Modi's Diplomacy Delivers Jobs, Rails, and Russian Billions