प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रों ने आज पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस फोरम ने रक्षा, एयरोस्पेस, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, कल्याण एवं जीवन शैली और भोजन एवं आतिथ्य जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए दोनों पक्षों की कंपनियों के विविध समूह के सीईओ को एक साथ लाया।

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के विस्तार और इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मिले प्रोत्साहन का उल्लेख किया। उन्होंने स्थिर राजनीतिक व्यवस्था और पूर्वानुमानित नीतिगत इकोसिस्टम पर आधारित एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण पर प्रकाश डाला। हाल के बजट में घोषित सुधारों की बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र अब शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खुला है और एसएमआर व एएमआर प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी भागीदारी के लिए खुला है; सीमा शुल्क दर संरचना को तर्कसंगत बनाया गया है; और जीवनयापन में सुगमता को बढ़ाने हेतु सरलीकृत आयकर संहिता लाई जा रही है। आर्थिक सुधारों को जारी रखने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि विश्वास आधारित आर्थिक शासन स्थापित करने के उद्देश्य से नियामक सुधारों के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसी भावना के साथ, पिछले कुछ वर्षों में 40,000 से अधिक अनुपालनों को तर्कसंगत बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों को रक्षा, ऊर्जा, राजमार्ग, नागर विमानन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक और सतत विकास के क्षेत्रों में भारत की विकास गाथा द्वारा पेश किए गए अपार अवसरों की ओर देखने के लिए आमंत्रित किया। भारत के कौशल, प्रतिभा एवं नवाचार और इसके द्वारा शुरू किए गए एआई, सेमीकंडक्टर, क्वांटम, क्रिटिकल मिनरल्स और हाइड्रोजन से संबंधित नए मिशनों को वैश्विक स्तर पर मिली सराहना और उनमें दिखाई गई रुचि को रेखांकित करते हुए, उन्होंने फ्रांसीसी उद्यमों से पारस्परिक विकास एवं समृद्धि के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का आह्वान किया। नवाचार, निवेश और प्रौद्योगिकी-संचालित साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, उन्होंने इन क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री का संपूर्ण संबोधन यहां देखा जा सकता है।

फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्री महामहिम जीन-नोएल बैरोट और फ्रांस के अर्थव्यवस्था, वित्त तथा औद्योगिक एवं डिजिटल संप्रभुता मंत्री महामहिम एरिक लोम्बार्ड के साथ-साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी फोरम को संबोधित किया।

इस बैठक में भाग लेने वाले दोनों पक्षों के सीईओ थे:

 

कंपनी का नाम (सेक्टर)

नाम एवं पदनाम

1

जुबिलियंट फूड्सवर्क्स/जुबिलियंट लाइफ साइंसेजखाद्य एवं पेय पदार्थ

हरि भरतियासह-अध्यक्ष एवं निदेशक

2.

सीआईआई

चंद्रजीत बनर्जीमहानिदेशक

3.

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल)रेलवे एवं अवसंरचना

उमेश चौधरीउपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

4.

भारत लाइट एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, (नवीकरणीय ऊर्जा)

तेजप्रीत चोपड़ाअध्यक्ष एवं सीईओ

5.

पी मफतलाल ग्रुपवस्त्र एवं औद्योगिक उत्पाद

विशद मफतलालअध्यक्ष

6.

बोटउपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (पहनने योग्य वस्तुएं)

अमन गुप्तासह-संस्थापक

7.

दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई)व्यवसाय संबंधी हिमायत एवं समावेशन

मिलिंद कांबलेसंस्थापक/अध्यक्ष

8.

स्काईरूट एयरोस्पेसएयरोस्पेस एवं अंतरिक्ष तथा प्रौद्योगिकी

पवन कुमार चंदनासह-संस्थापक

9.

अग्निकुलएयरोस्पेस एवं अंतरिक्ष तथा प्रौद्योगिकी

श्रीनाथ रविचंद्रनसह-संस्थापक एवं सीईओ

10.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेडएयरोस्पेस एवं रक्षा

सुकरन सिंहप्रबंध निदेशक

11

यूपीएल ग्रुपएग्रोकेमिकल और एग्रीबिजनेस

विक्रम श्रॉफउपाध्यक्ष एवं सह-सीईओ

12.

सुला वाइनयार्ड्सखाद्य एवं पेय पदार्थ

राजीव सामंतसीईओ

13.

डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेडएयरोस्पेस एवं रक्षा  और इंजीनियरिंग

उदयंत मल्होत्रासीईओ एवं प्रबंध निदेशक

14.

टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई)इंजीनियरिंग और परामर्श

अमित शर्माप्रबंध निदेशक एवं सीईओ

15.

नायकासौंदर्य प्रसाधन और उपभोक्ता सामान

फाल्गुनी नैय्यरसीईओ

फ्रांसीसी पक्ष:

 

कंपनी का नाम (सेक्टर)

नाम एवं पदनाम

1

एयर बसएयरोस्पेस और रक्षा

गिलाउम फौरीसीईओ

2.

एयर लिक्विडरसायनस्वास्थ्य सेवाइंजीनियरिंग

फ्रांसवा जैकोसीईओ एवं एयर लिक्विड ग्रुप के निदेशक मंडल के सदस्य

3.

ब्लाब्लाकारपरिवहनसेवाएं

निकोलस ब्रुसनसीईओ एवं सह-संस्थापक

4

कैपजेमिनी ग्रुपसूचना प्रौद्योगिकीइंजीनियरिंग

ऐमन इज़्ज़तसीईओ

5

डैनोनखाद्य एवं पेय पदार्थ

एंटोनी डी सेंट-एफ्रीकेसीईओ

6

ईडीएफऊर्जापावर

ल्यूक रेमोंटअध्यक्ष एवं सीईओ

7

एजिस ग्रुपआर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग

लॉरेंट जर्मेनसीईओ

8.

एंजी ग्रुपऊर्जानवीकरणीय ऊर्जा

. कैथरीन मैकग्रेगरएंजी की सीईओ एवं बोर्ड सदस्य

9

लोरियलसौंदर्य प्रसाधन और उपभोक्ता सामान

निकोलस हिरोनिमससीईओ एवं निदेशक मंडल के सदस्य

10

मिस्ट्रल एआईआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्थर मेन्शसीईओ एवं सह-संस्थापक

11

नेवल ग्रुपरक्षाजहाज निर्माणइंजीनियरिंग

पियरे एरिक पॉमलेटअध्यक्ष एवं सीईओ

12.

पेरनोड रिकार्डअल्कोहल पेय पदार्थएफएमसीजी

एलेक्जेंडर रिकार्डअध्यक्ष एवं सीईओ

13

सफरानएयरोस्पेस एवं रक्षा

ओलिवियर एंड्रिअससीईओ

14.

सेर्विएरफार्मास्यूटिकल्सस्वास्थ्य सेवा

ओलिवियर लॉरोअध्यक्ष एवं सीईओ

15

टोटल एनर्जी एसईऊर्जा

पैट्रिक पौयानेअध्यक्ष एवं सीईओ

16

वीकेटनिर्माण

गाइ सिडोसअध्यक्ष एवं सीईओ

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers

Media Coverage

India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
November 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आज एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“मैंने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और आयोग के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

@APanagariya”