कोई भी काम हो, कांग्रेस अपना स्वार्थ पहले देखती है, देश का हित बाद में: कांकरेज में पीएम मोदी
सीमावर्ती गांवों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं ताकि गांवों में पलायन के बजाय रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर पैदा हों: कांकरेज में पीएम मोदी
देश को विश्वास है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी हों, समाधान भाजपा ही निकालेगी: पाटण में पीएम मोदी
बीजेपी सरकार ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" से लेकर सेना में बेटियों की भर्ती तक कई अभूतपूर्व फैसले लिए हैं: महिला सशक्तिकरण पर पीएम मोदी
कांग्रेस महान सरदार पटेल के योगदान की लगातार अनदेखी कर रही है: सोजित्रा में पीएम मोदी
20 साल पहले गुजरात में 1000 से भी कम कॉलेज थे, आज गुजरात में 4000 से ज्यादा कॉलेज हैं: सोजित्रा में पीएम मोदी
कांग्रेस ने अपना अधिकांश समय परिवारवाद, तुष्टिकरण और हजारों करोड़ के घोटालों में बिताया: अहमदाबाद में पीएम मोदी
कुछ साल पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को अहमदाबाद कभी नहीं भूल सकता। बहुत मेहनत से हमने गुजरात और अहमदाबाद को उस स्थिति से बाहर निकाला है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आज भी अपना प्रचार अभियान जारी रखा। कांकरेज में अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने भारतीय समाज में गायों के आर्थिक और धार्मिक महत्व के बारे में बात की। पाटण में अपने दूसरे संबोधन में उन्होंने गुजरात में भाजपा के लिए सुनिश्चित जीत पर बात की। पीएम मोदी ने दिन के अपने तीसरे संबोधन में एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना पर ध्यान केंद्रित किया। अहमदाबाद में अपने अंतिम संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में गुजरात के लोगों के योगदान पर बात की।

कांकरेज जनसभा की प्रमुख बातें

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने दशकों तक गुजरात में विकास रोकने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा,"कांग्रेस ने दशकों तक देश में, गुजरात में सरकारें चलाईं। कांग्रेस की एक पक्की पहचान रही है- अटकाना, लटकाना, भटकाना। कोई भी काम हो, कांग्रेस अपना स्वार्थ पहले देखती है, देश का हित बाद में।" पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं को समझने में विफल रही और उनके द्वारा कई सिंचाई परियोजनाओं को रोक दिया गया था जो केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही पूरी हुईं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कुछ उदाहरणों का जिक्र किया और कहा, “कांग्रेस हजारों-लाखों करोड़ रुपए के घोटाले किया करती थी। बीते आठ वर्षों में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार किया है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना लिया था”

अंत में 20 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"सीमावर्ती गांवों में ऐसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ऐसे गांवों में रोजगार-स्वरोजगार के अधिक मौके बनें। ताकि पलायन के बजाय अधिक रोजगार और गांवों में स्वरोजगार के अवसर पैदा हों।"

पाटण जनसभा की प्रमुख बातें

पीएम मोदी ने पाटण में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और कहा कि पाटण आने पर उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। वे यहां सोनीवाड़ा में कागड़ा की खड़की में रहा करते थे। बीजेपी के देश में भरोसे की प्रतीक बनने पर पीएम मोदी ने कहा,"देश को विश्वास है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी हों, समाधान भाजपा ही निकालेगी।" पीएम ने कोविड महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त में टीके, वित्तीय सहायता और सब्सिडी प्रदान करने में भाजपा सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया।

समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लेकर सेना में बेटियों की भर्ती तक कई अभूतपूर्व फैसले लिए हैं।"पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाटण क्षेत्र के बाजरा किसानों को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

पीएम मोदी ने जनसभा के आखिर में पिछले 20 वर्षों में गुजरात में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर परिवार, हर किसान सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करे। सरकार इसके लिए सब्सिडी दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन में गुजरात की अन्टैप्ट क्षमता को विकसित किया जा रहा है और इससे युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा।

 

सोजित्रा की जनसभा की प्रमुख बातें-

पीएम मोदी ने जाति के आधार पर गुजरात को विभाजित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस आज भी महान सरदार पटेल के योगदान को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि सरदार साहेब की प्रेरणा से, एकजुटता के इसी भाव के कारण ही आज भारत दुनिया की इतनी बड़ी ताकत बना है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज भारत की शान है, हमारा गौरव है।े

पीएम मोदी ने कोविड के दौरान भाजपा सरकार द्वारा लोगों को प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया। गुजरात में डबल इंजन सरकार की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने योजनाओं के कुछ उदाहरण दिए जो लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने गांवों और देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए आणंद के डेयरी सहकारी मॉडल की सराहना की।

अंत में शिक्षा क्षेत्र में गुजरात की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''20 साल पहले गुजरात में 1000 से भी कम कॉलेज थे, आज गुजरात में 4000 से ज्यादा कॉलेज हैं।'' पीएम मोदी ने आगे कहा, "पहले गुजरात के युवा उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे, लेकिन आज दूसरे राज्यों के युवा यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं।"


अहमदाबाद पब्लिक मीटिंग की हाइलाइट्स


पीएम मोदी ने गुजरात द्वारा कई उपलब्धियां हासिल करने और कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व करने का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, "सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, गुजरात के लोगों ने देश के सामने एक बेहतरीन मॉडल पेश किया है।"

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने बात की कि कैसे कांग्रेस 70 वर्षों तक देश का विकास करने में विफल रही। पीएम मोदी ने कहा,"कांग्रेस ने अपना अधिकांश समय परिवारवाद, तुष्टिकरण और हजारों करोड़ के घोटालों में बिताया।" भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस सरकार के प्रत्येक 100 पैसे में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते थे। दूसरी ओर, भाजपा सरकार ने डीबीटी के माध्यम से सीधे लोगों के बैंक खातों में 26 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है।"

पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया जो गरीबों के जीवन को आसान बना रही हैं। पीएम मोदी ने भारत की विनिर्माण क्षमता के बारे में बात की और भारत में मोबाइल फोन निर्माण सुविधाओं का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रिया थीं। आज इनकी संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है। अंत में पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में रिकॉर्ड मतदान का आह्वान करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Somnath Swabhiman Parv: “Feeling blessed to be in Somnath, a proud symbol of our civilisational courage,” says PM Modi

Media Coverage

Somnath Swabhiman Parv: “Feeling blessed to be in Somnath, a proud symbol of our civilisational courage,” says PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 जनवरी 2026
January 11, 2026

Dharma-Driven Development: Celebrating PM Modi's Legacy in Tradition and Transformation