'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस ने राजस्थान की वीर संतानों को दशकों तक छला और उन्हें गुमराह किया: तारानगर में पीएम मोदी
राजस्थान में कांग्रेस एक ऐसी क्रिकेट टीम की तरह है जिसमें बल्लेबाज एक-दूसरे को रन आउट करने का काम कर रहे हैं: पीएम मोदी ने तारानगर में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा
तारानगर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, अगर आप बीजेपी को चुनते हैं, तो हम राजस्थान से भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे।
जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 80 प्रतिशत की छूट पर दी जा रही हैं, 100 रुपये की दवा 20 रुपये में मिल जाती है: झुंझुनू में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने झुंझुनू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अब तो सीएम गहलोत ने भी स्वीकार कर लिया है कि उनके विधायकों ने 5 साल में कोई काम ही नहीं किया।"

राजस्थान में अपने प्रचार अभियान को और धार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चुरू और झुंझुनूं में दो जनसभाओं को संबोधित किया। चुरू में उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा, ‘आप बीजेपी को चुनेंगे, तो हम इन सारे भ्रष्टाचारियों को आउट करेंगे। बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। और जीत राजस्थान की ही होगी’।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के हर नौजवान को पता है कि देश की सरकार उसके साथ खड़ी है। इसलिए वो हर फील्ड में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है। चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यही विश्वास मैं यहां राजस्थान के कोने-कोने में भी देख रहा हूं। आपको याद रखना है, इतिहास के इतने अहम मोड़ पर, कांग्रेस को सरकार से दूर रखना है’।

राज्य की कानून व्यवस्था पर जोरदार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी, दंगे और महिलाओं-दलितों पर अत्याचार में राजस्थान को कांग्रेस ने देश में अग्रणी बना दिया।

कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है जो उजाले और अंधेरे का होता है। मुझे बताइए, जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए, उसकी नीयत कैसी होगी? राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद हर घर जल का अभियान और तेज होगा। राजस्थान में अटकी पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा’।

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों को ये भी भरोसा दिया कि मुफ्त राशन की योजना को अगले 5 वर्षों तक बढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने झुंझुनूं में अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित किया, लोगों की भारी भीड़ के बीच कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान का रुझान क्या है, ये तो खुद मुख्यमंत्री ने यहां कुछ दिन पहले बता दिया। एक जनसभा में यहां के सीएम ने स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों और विधायकों ने 5 साल कोई काम नहीं किया। और अब तो सीएम के लाल ने खुद लाल डायरी में लिख दिया है- पापा की सरकार नहीं आएगी।‘

पीएम मोदी ने शेखावटी को उद्यम और परिश्रम की पराकाष्ठा करने वालों की धरती बताते हुए कहा कि कांग्रेस को यहां के लोगों से चिढ़ है।

देश के करोड़ों गरीबों को मिल रही मुफ्त इलाज की सुविधा पर उन्होंने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लगभग सवा लाख करोड़ रुपए बचे हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परंपरा विकसित की है। इस नीति पर चलते हुए कांग्रेस ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है। उसकी इसी मानसिकता की वजह से बीते दशकों में भारत में युवाओं को अवसर नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, युवाओं के सपनों की सबसे बड़ी दुश्मन रही है’।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों को लूटने का कोई मौका छोड़ नहीं रही है। उन्होंने कहा, ‘विकास, वहीं होता है जहां विश्वास होता है। जहां सुरक्षा होती है। जहां सम्मान सुरक्षित होता है। कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान से ये सबकुछ छीना है। होली हो, दिवाली हो, राम नवमी हो, हनुमान जयंती हो, हर त्योहार में पत्थरबाजी, हर त्योहार में कर्फ्यू। जब वोट के लिए तुष्टिकरण ही सर्वोपरि हो, तब दंगाइयों का हौसला बढ़ता है। कांग्रेस के राज में बहन-बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।‘

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। कांग्रेस ने जिन्हें अपने हाल पर छोड़ा, भाजपा ने उनको संबल दिया है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वनिधि योजना के 1 लाख से अधिक लाभार्थी परिवार, राजस्थान के भी हैं। विश्वकर्मा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे कुम्हार, लोहार, सुनार, सुत्तार, कपड़े सिलने वाले, कपड़े धोने वाले, ऐसे हस्तशिल्पियों की कांग्रेस ने कोई सुध नहीं ली। कांग्रेस के दिल्ली दरबार ने जिनको छोटा समझा, मोदी उनके साथ खड़ा है।‘

मोटा अनाज को छोटे किसानों के लिए वरदान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी, तो श्री अन्न को पूरा सम्मान मिलेगा।

किसानों के हित की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पीएम किसान सम्मान निधि से आपको अभी 6 हजार रुपए मिलता है। अब राजस्थान भाजपा ने इसे बढ़ाकर 12 हजार करने का फैसला किया है। यहां बीजेपी सरकार आएगी तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए मिला करेंगे।‘

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश को भाजपा पर भरोसा है। क्योंकि भाजपा जो कहती हैं, वो करके दिखाते हैं। वहीं कांग्रेस का मतलब है, झूठे वायदे, झूठी सौगंध और झूठा प्रचार।

जनसभा में ‘कमल चुनेगा राजस्थान की गूंज के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने राज्य की सुरक्षा और समृद्धि के लिए भाजपा सरकार को लाने का मन पक्का कर लिया है, इसलिए बूथ-बूथ पर कमल खिलाना जरूरी है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
'Should I speak in Hindi or Marathi?': Rajya Sabha nominee Ujjwal Nikam says PM Modi asked him this; recalls both 'laughed'

Media Coverage

'Should I speak in Hindi or Marathi?': Rajya Sabha nominee Ujjwal Nikam says PM Modi asked him this; recalls both 'laughed'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
July 14, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिले।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया;

“उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने प्रधानमंत्री @नरेन्द्रमोदी से मुलाकात की। @ukcmo”