उत्तर प्रदेश के लोगों ने होली से पहले 10 मार्च को जीत के रंगारंग उत्सव मनाने की ठान ली है: फतेहपुर में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, फिर से बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। उन्होंने वैक्सीन ड्राइव पर सवाल उठाने के लिए 'परिवारवादियों' की आलोचना की।
बीजेपी की डबल इंजन सरकार, पिछले 2 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। दुनिया के बड़े देश भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं कर सके: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के फतेहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में मतदाताओं के उत्साह को देखकर यह स्पष्प हो गया है कि यहां डबल इंजन की सरकार फिर से बन रही हैं। यूपी के लोगों ने सर्वांगीण विकास को देखकर यह ठान लिया है कि इस बार बीजेपी की जीत पर दस दिन पहले यानि 10 मार्च को ही होली धूमधाम से मनाएंगें।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार हर वो काम कर रही है, जिससे जनता का भला हो। माताओं-बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना हो, हर घर बिजली हो, नल से जल हो, शौचालय निर्माण हो, हर गांव तक सड़क हो, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई जो भी हो, हम उसमें गरीब जनता का हित देखते हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो भी काम किया है, ये परिवारवादियों को अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि वे गरीबों को वोट बैंक बनाकर ही रखना चाहते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “फतेहपुर की मिर्च, झांसी की तुलसी, महोबा का पेशावरी पान ऐसे अनेक कृषि उत्पादों के लिए पूरा क्षेत्र मशहूर है। विशेष रूप से छोटे किसानों के लिए ऐसी फसलें सम्मान और समृद्धि देने वाली हैं। हम बीज से बाजार तक किसानों के लिए नई व्यवस्थाएं बना रहे हैं। किसानों के बैंक खातों में सीधे हजारों रूपये भेज रहे हैं। हम यूपी में डेयरी सेक्टर के विस्तार के लिए पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं। यूपी में बायोगैस प्लांट का नेटवर्क बनाया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा, “योगी जी ने एक जनपद, एक उत्पाद योजना से यूपी के लघु, कुटीर एवं गृह उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया। मैं वोकल फॉर लोकल की पैरवी इसीलिए करता हूं, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले। लेकिन ये घोर परिवारवादियों को इसमें भी दिक्कत है, क्योंकि वे मलाई नहीं खा सकते है।” उन्होंने कहा कि फतेहपुर के लोहे का सामान और यहां की बेडशीट के लिए बाजार का विस्तार तमिलनाडु, केरल, बंगाल और विदेशों तक होना चाहिेए।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार ने फतेहपुर के विकास की आकांक्षा को समझा और इसे आकांक्षी जिलों में शामिल किया। आज फतेहपुर आकांक्षी जिलों में तेज़ी से विकसित होने के पैमाने पर काफी ऊपर आ रहा है। फतेहपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है। यहां फतेहपुर में जनऔषधि केंद्रों से लोगों को सस्ती दवाइयां भी मिल रही हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने 1100 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र खोले हैं। इनसे हमारे गरीबों को करीब 700 करोड़ रुपये की बचत हुई है।” प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड के हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा के बारे में कहा, “हमारा बुंदेलखंड अपने खिलौने, हथकरघा, हस्तकरघा शिल्प के लिए मशहूर रहा है। हमारे जनजातीय बहन-भाइयों का हस्तशिल्प तो पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है। हमारी सरकार ने देश में ही खिलौने बनाने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए अपने कारीगरों को बढ़ावा देने की विशेष योजना शुरू की है।”

प्रधानमंत्री ने सिंचाई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “परिवारवादियों को अगर बुंदेलखंड और अवध के किसानों की जरा भी चिंता होती, तो वे इतनी सारी सिंचाई परियोजनाओं को दशकों तक लटकाए नहीं रखते। ये हमारी सरकार है, जिसने यहां के किसानों की परेशानियों को समझा। बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं। अब केन-बेतबा को लिंक करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है। 44 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि फतेहपुर और आसपास के लोग भूल नहीं सकते कि पहले की सरकारों के समय यहां लोगों को बिजली के लिए तरसाया गया है। अब योगी जी की सरकार में पहले से कई गुना ज्यादा बिजली मिल रही है। हमारे लिए प्रदेश का हर गांव, हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है, लेकिन घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। ऐसी छोटी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

 

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states

Media Coverage

PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के स्थापना दिवस पर इसके बहादुर कर्मियों को सलाम किया
January 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए आज बल के स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

‘‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, हम उन बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं, जो विपत्ति के समय में एक ढाल की तरह काम करते हैं। जीवन बचाने, आपदाओं से निपटने और आपात स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। एनडीआरएफ ने आपदा मोचन और प्रबंधन में वैश्विक मानक भी स्थापित किए हैं।

@एनडीआरएफएचक्यू”