साझा करें
 
Comments
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए। आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे,उनकी तकलीफें दूर करें: प्रधानमंत्री
दीदी के 10 साल में सामान्य जन बेहाल हुए लेकिन टीएमसी के नेता मालामाल होते चले गए। बड़ी-बड़ी गाड़ी, बड़ी-बड़ी बाड़ी, ये किसके पैसे से खरीदी गई?: बांकुरा में पीएम मोदी
टीएमसी का मंत्र ही है- जहां स्कीम, वहाँ स्कैम : बांकुरा की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी
चुनाव में हार देखते हुए दीदी अभी से EVM पर सवाल खड़े करने लगी हैं : बांकुरा में प्रधानमंत्री मोदी
बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है : प्रधानमंत्री मोदी

“बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनते ही यहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा, ताकि स्थानीय भाषा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। डबल इंजन की सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल के हर गांव में तेज इंटरनेट कनेक्शन देने वाले फाइबर ऑप्टिकल बिछाने के काम को गति दी जाएगी। डबल इंजन की सरकार में जल जीवन मिशन को, हर घर जल की योजना को पूरी तेजी से यहां लागू किया जाएगा। बहुत ही कम समय में पश्चिम बंगाल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को शुद्ध जल की सुविधा से जोड़ा जाएगा। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनते ही यहां आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके तहत पूरे देश के अस्पतालों में मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, गांव-गांव में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने का काम भी तेज किया जाएगा।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। स्थानीय स्तर पर विकास की संभावनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बिष्णुपुर विश्व विख्यात टेराकोटा मंदिर की धरती है। यह परम्पराओं और विरासत की धरती है। बांकुड़ा में एक ओर सदियों पुराना आर्किटैक्चर है, तो दूसरी तरफ प्रकृति की विरासत भी है। यहां प्राकृतिक और हेरिटेज टूरिज्म के लिए अनेक संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार की पर्यटन बढ़ाने वाली योजनाएं यहां बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। यहां के कारीगरों के हाथ में जादू है। बिष्णुपुर की सिल्क साड़ी बालूचूड़ी, पीतल का आर्ट वर्क-डोकरा आर्ट, टेराकोटा कारीगरों की कला- यहां आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी हर वह चीज है, जो जरूरी है। समय नीतियों-निर्णयों को बदलने का है। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत यहां की लोकल प्रतिभा को हमें आगे भी बढ़ाना है और इस लोकल के प्रति पूरे देश में लोगों को वोकल भी करना है। बांकुड़ा में बैंबू से जुड़ा व्यवसाय भी बहुत होता है। हमारी ही सरकार है, जिसने बैंबू उगाने वाले किसानों और बैंबू का कारोबार करने वाले ट्रेडर्स की परेशानियों को समझा। हमने बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में रखने वाले अंग्रेजों के समय के कानून को बदला और अब इसका फायदा किसानों, उद्यमियों को हो रहा है।”

पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस बार बंगाल के चुनाव में वोट डालने जा रहे- First Time Voters से, अपने नौजवान साथियों से भी कहूंगा कि सोनार बांग्ला के सपने को सच करने के लिए भारी संख्या में वोट डालिए। आपसे पहले की पीढ़ियों का बहुत कीमती समय लेफ्ट-कांग्रेस और TMC ने गंवा दिया है। इन तीनों पार्टियों की दुर्नीतियों की वजह से बंगाल के लाखों प्रतिभाशाली लोगों को पलायन करना पड़ा है। आपको यह भी याद रखना है कि आप उस समय पहली बार वोट करने जा रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व- अमृत महोत्सव मना रहा है। बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटीज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है।”

पश्चिम बंगाल में असली परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बांकुड़ा की यह तसवीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी जाच्छे, आशोल पोरिबोरतोन आच्छे!! आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल के विकास के लिए। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करे। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा 100 प्रतिशत गरीब तक पहुंचाए। यह आशोल पोरिबोरतोन अब बंगाल में बीजेपी लाकर दिखाएगी।“

लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते में आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है। बंगाल के लोगों को बिना डरे, बिना हिचके वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना है। कमल को दिया आपका हर एक वोट दीदी को उनके किए की सजा देगा। इसलिए, इस बार- जोर से छाप, कमल छाप!!”

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service

Media Coverage

Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 27 मार्च 2023
March 27, 2023
साझा करें
 
Comments

Blessings, Gratitude and Trust for PM Modi's Citizen-centric Policies