पीएम मोदी ने कहा, मैंने ये फैसला लिया है कि बीजेपी सरकार देश के गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाएगी।
मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी ने कहा, आपके सेवक मोदी ने लगभग 10 वर्षों तक पूरी लगन के साथ काम किया है।
अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होते तो स्वास्थ्य सेवाओं पर गरीबों और मध्यम वर्ग के 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च होते: सीधी में पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के सीधी में, पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 80% छूट पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज समझ गया है कि कांग्रेस उनकी प्रतिनिधि नहीं है। कांग्रेस ने उनको सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेताओं को सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है। जबकि भाजपा की प्राथमिकता ये है कि गरीबों का पैसा गरीब पर ही खर्च हो। तभी तो आज यहां के लोग कह रहे हैं एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी। उन्होंने कहा जनता के इसी प्यार, उत्साह और अपार समर्थन से साफ है कि एमपी में फिर एक बार भाजपा की सरकार आ रही है।

कांग्रेस के घोटालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस पार्टी ने केंद्र में 10 साल तक सरकार चलाई, इस दौरान उसने गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया। टेलीकॉम और कोयला जैसे कई घोटाले करके कांग्रेस ने लाखों करोड़ों रुपये लूट लिए। लेकिन इसके बाद करीब 10 साल जो सरकार हमने चलाई है, उसमें सभी घोटाले बंद हुए हैं। गरीब और मिडिल क्लास की बचत हुई है और उन्हें अधिक सुविधाएं मिली हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना में अब तक केंद्र सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इससे 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन सुनिश्चित हुआ है। ये मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब परिवार अब भूखा नहीं सोएगा। इसलिए मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 साल तक के लिए बढ़ाने का निश्चय किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का गारंटी कार्ड दिया है। अगर ये आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गरीबों को अपनी जेब से खर्च करने पड़ते। भाजपा सरकार ने देश में सस्ती दवाओं वाले 10 हजार जनऔषधि केंद्र भी खोले हैं, वहीं पीएम आवास योजना पर अभी तक 4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। शौचालय हों, उज्ज्वला का मुफ्त गैस कनेक्शन हो, इस पर भी हजारों करोड़ रुपये का निवेश सरकार ने किया है। दूसरी ओर कांग्रेस का इतिहास हमेशा से गरीबों से झूठ बोलने का रहा है। आज भी कांग्रेस यही कर रही है। इन लोगों ने 2018 में कहा था कि 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे। लेकिन 15 महीने में भी ये कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं भाजपा सरकार जो कहती है वो पूरा करके दिखाती है। हमने किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये की सीधी मदद दी है।

कांग्रेस और भाजपा सरकार के दौरान आदिवासियों की स्थिति की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के अधिकतर लाभार्थी हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार हैं। वहीं कांग्रेस के लंबे शासनकाल में सबसे बुरी स्थिति दलितों और आदिवासियों की बस्तियों की थी। भाजपा सरकार शत-प्रतिशत बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लक्ष्य से बहुत करीब है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेता आदिवासियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन इनके परिवार ने जब पीढ़ी दर पीढ़ी देश में सरकार चलाईं, तब उन्हें आदिवासियों की याद नहीं आई। ये भाजपा ही है, जो पिछले 9 वर्षों से निरंतर अदिवासी कल्याण के लिए काम करने में जुटी है। हमने बैगा, भारिया, सहारिया जैसी पिछड़ी जनजातियों की भी सुध ली है। हमारी सरकार इनके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का खास अभियान शुरू करने जा रही है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी इन जनजातियों के लिए अभूतपूर्व काम किया है।

मध्य प्रदेश के सीधी की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि ये बीरबल की जन्मभूमि है। इसलिए बुद्धिमानी, सूझबूझ और पहेलियों को हल करना यहां की परंपरा में है। पहली बार वोट करने वालों से मैं ये पहेली पूछना चाहता हूं कि अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस की ही सरकारें थीं। लेकिन आज इसकी इतनी दुर्दशा क्यों हो रही है? ऐसा इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस का नारा रहा है- गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ। कांग्रेस की कार्यशैली पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे, बल्कि SC/ST/OBC समाज के प्रतिभाशाली नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया। इनकी यही दरबारी मानसिकता है, जिसके कारण ये मोदी को गालियां देते हैं। मोदी को गाली देते-देते पूरे ओबीसी समाज को भी गालियां देने लगते हैं। हमने पहली बार राजस्थान के एक दलित को Chief Information Commissioner बनाया। मीटिंग में निमंत्रण के बाद भी कांग्रेस नहीं आई और उस मीटिंग का ही बहिष्कार कर दिया, क्योंकि कांग्रेस दलितों से इतनी नफरत करती है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में कांग्रेस परिवारवाद का सबसे बड़ा प्रतीक है। यहां कांग्रेस के दो नेता अपने बेटों के भविष्य के लिए आपस में लड़ रहे हैं। ये लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ने के लिए कांग्रेसियों को ही उकसा रहे हैं। जिनके लिए सिर्फ अपने बेटों का भविष्य ही प्राथमिकता है, वो आपके बेटे-बेटियों का भला कभी सोच ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। अपने दशकों के शासन में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को जिस गहरे कुएं में धकेल दिया था, अब उस कुएं से भाजपा एमपी को बाहर निकाल लाई है। हमने मध्य प्रदेश को विकास के मामले में बहुत आगे पहुंचाकर बेमिसाल राज्य बनाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि इस क्षेत्र में जलसंकट भी अब बीते दिनों की बात होने जा रही है। विंध्य से कांग्रेस के अनेक नेता निकले, लेकिन बाणसागर परियोजना तभी पूरी हुई, जब भाजपा सरकार आई। आपको गुलाब सागर परियोजना भी भाजपा ने दी। हर घर जल और हर खेत को पानी, ये भाजपा की प्राथमिकता है। मोदी ने अपनी हर बहन को गारंटी दी है कि उनके घर तक पाइप से पानी पहुंचेगा। जल्द ही, एमपी में हर घर तक पाइप से पानी पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सीधी-रीवा हाईवे और बायपास बनने से सभी को सुविधा हो रही है। सिक्स लेन की टनल से सीधी और रीवा की दूरी 1 घंटे से भी कम की रह गई है। विंध्य प्रगति पथ का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। रीवा में एयरपोर्ट बनने से, इस क्षेत्र में पर्यटन सेक्टर को भी गति मिलेगी। हमारी सरकार विंध्य क्षेत्र को सौर ऊर्जा के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी विकसित कर रही है। रीवा सोलर पावर प्लांट से पूरे एशिया में रीवा का नाम हुआ है। हम सबको मिलकर समृद्ध मध्य प्रदेश बनाना है, इसलिए विंध्य के हर बूथ पर कमल खिलना है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states

Media Coverage

PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM congratulates the Indian women’s team on winning the Kho Kho World Cup
January 19, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup.

He wrote in a post on X:

“Congratulations to the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork.

This triumph has brought more spotlight to one of India’s oldest traditional sports, inspiring countless young athletes across the nation. May this achievement also pave the way for more youngsters to pursue this sport in the times to come.”