प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के समीप जवानों के साथ मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा के समीप सुम्डो दौरे पर जवानों के साथ दिवाली मनाने गए।

उन्होंने आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवानों से बात की और उन्हें मिठाईयां भी दीं।

जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो 2001 से हर साल सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं।

उन्होंने सैनिकों को संदेश भेजने को लेकर देश भर के लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए अपने #Sandesh2Soldiers campaign का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सेवानिवृत्त लोगों को वन रैंक वन पेंशन देने का वादा किया था, और वो खुश हैं कि वे उसे पूरा कर पाए।

इस अवसर पर सेना चीफ जनरल दलबीर सिंह मौजूद थे।

सुम्डो से लौटते समय प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए पास के चैंगो गांव में रुके। यहां उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ लोगों से बात की और बच्चों को मिठाईयां दीं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Biggest Gift To Country': PM Narendra Modi Dials Paralympic Medallists

Media Coverage

'Biggest Gift To Country': PM Narendra Modi Dials Paralympic Medallists
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीट होकातो होतोझे सेमा को पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
September 07, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर एथलीट होकातो होतोझे सेमा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा:

'हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि होकातो होतोझे सेमा ने पुरुषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है! उनकी अतुलनीय ताकत और दृढ़ संकल्प असाधारण है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

#चीयर4भारत'