भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर आज (09 अगस्त, 2014) को राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ का आयोजन किया।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में देशभर से आये स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी राष्ट्रपति की ओर से आयोजित ‘एट होम’ समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों से भेंट की।
Salute to all those who participated in the Quit India movement. Their sacrifices continue to inspire us greatly.— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2014
Attended 'At-home' in Rashtrapati Bhavan for freedom fighters. We remain indebted to them for their contribution pic.twitter.com/fAXtA8NRBS— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2014