प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 जून 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
सोसाइटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग का हिस्सा है। इसकी गतिविधियों का संचालन देश भर में फैली 37 प्रयोगशालाओं और 39 आउटरीच केंद्रों के जरिये किया जाता है। विख्यात वैज्ञानिक, उद्योगपति तथा वैज्ञानिक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी सोसाइटी का हिस्सा हैं जिसकी बैठक वार्षिक रूप से आयोजित की जाती है।


