Quoteनए कानून बने, पुराने कानूनों की समीक्षा हो यदि आवश्यकता ना हो तो उन्हें समाप्त किया जाए: अधिकारियों से प्रधानमंत्री
Quote2022 तक एक नये भारत के निर्माण की दिशा में करें काम: अधिकारियों से पीएम मोदी
Quoteभारत के 100 सबसे पिछड़े जिलों पर ध्यान केंद्रित करें: अधिकारियों से प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को भारत सरकार में कार्यरत 80 अतिरिक्त सचिवों एवं संयुक्त सचिवों के एक समूह से मुलाकात एवं बातचीत की। इस तरह की पांच बैठकों की श्रृंखला में यह तीसरी बैठक थी।

बातचीत के दौरान, अधिकारियों ने कृषि, पेयजल, नागरिक केंद्रित शासन, नवाचार और शासन में टीमवर्क, परियोजना कार्यान्वयन, शिक्षा, विनिर्माण, आंतरिक सुरक्षा और सौर ऊर्जा जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किया।

|

प्रधानमंत्री ने परियोजना निगरानी के लिेए अपनी ‘प्रगति’ पहल का उल्लेख किया। विनिर्माण के क्षेत्र पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पारिस्थितिकी तंत्र में अब इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सोचते हुए चिकित्सक उपकरणों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

सरकार को एक उत्पादक इकाई बनाये रखने की दिशा पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने सरकार में सकारात्मक कार्य के वातावरण को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैसे ही नए कानून बनते हैं पुराने कानूनों की समीक्षा की जानी चाहिए और यदि अनावश्यक हो तो पुराने कानून को खत्म कर देना चाहिए।

भारत के पक्ष में मौजूदा वैश्विक वातावरण को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे 2022 तक ‘एक नया भारत’ के निर्माण के लिए अपने स्पष्ट उद्देश्यों के साथ काम करें।

|

उन्होंने अधिकारियों से भारत के 100 सबसे पिछड़े जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा जिससे कि वे जिले विकास के विभिन्न मानकों पर राष्ट्रीय औसत स्तर पर लाये जा सकें।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
How has the Modi Government’s Atmanirbhar Bharat push powered Operation Sindoor?

Media Coverage

How has the Modi Government’s Atmanirbhar Bharat push powered Operation Sindoor?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
May 18, 2025
Quoteपीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;

"महाराष्ट्रात सोलापूर इथे आग लागून झालेल्या दुर्घटनेतील जीवितहानीमुळे तीव्र दु:ख झाले. आपले प्रियजन गमावलेल्या कुटुंबांप्रति माझ्या सहवेदना. जखमी झालेले लवकर बरे होवोत ही प्रार्थना. पंतप्रधान राष्ट्रीय मदत निधीमधून (PMNRF) प्रत्येक मृतांच्या वारसाला 2 लाख रुपयांची मदत दिली जाईल. जखमींना 50,000 रुपये दिले जातील : पंतप्रधान" @narendramodi