प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के सभी सचिवों से मुलाकात कर सभी क्षेत्रों में किये हुए विकास कार्यों का जायजा लिया।
दस सचिवों वाले एक नये समूह का गठन होगा जो विभिन्न सरकारी मुद्दों पर नवम्बर के अंत अपना रिपोर्ट पेश करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिवों के समूह से भारत के 800 मिलियन युवाओं की शक्तियों के दोहन को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज (बृहस्‍पतिवार) भारत सरकार के सभी सचिवों से मुलाकात की। बैठक में कैबिनेट मंत्री और राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) भी उपस्थित थे।

मंत्रिमंडल सचिव ने इस वर्ष जनवरी में सचिवों के आठ समूहों की ओर से प्रधानमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसरण में अब तक किए गए कार्यों पर आधारित संक्षिप्‍त विवरण पेश किया।

आठ समूहों में से दो समूहों के लिए प्रतिवेदकों ने अपने समूहों की संस्‍तुतियों के कार्यान्‍वयन की स्थिति के बारे में भी विवरण पेश किए।

सचिवों के दस नए समूह गठित किए जा रहे हैं, जो नवंबर के अंत तक शासन संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। पूर्ववर्ती समूहों की तुलना में, जो विशेष बिन्‍दुओं के लिए काम करते थे, इस बार कृषि, ऊर्जा, परिवहन आदि जैसे क्षेत्रों पर समूहों का ध्‍यान केंद्रित होगा।

सचिवों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आठ तथ्‍यान्‍वेषी समूहों के हिस्‍से के रूप में जनवरी माह में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनकी सराहना की। उन्‍होंने उनसे मांग करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जिन कार्यों का वे अध्‍ययन करेंगे, उनकी आलोचनात्‍मक समीक्षा भी करें। उन्‍होंने उनसे यह भी कहा कि वे अनुसंधान संबंधी विषयों के साथ युवा अधिकारियों को जोड़ें।

जनसंख्‍या में युवाओं के सकारात्‍मक अनुपात के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी समूह अपनी संस्‍तुतियों के हिस्‍से के रूप में भारत के 80 करोड़ युवाओं की शक्ति से लाभ प्राप्‍त करने को प्राथमिकता दें। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार के सचिवों के समूह के पास भारत की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नीतियां तैयार करने हेतु सामूहिक बुद्धिमत्‍ता और अनुभव है। उन्‍होंने अगले कार्य की ओर अपना ठोस कदम रखने के लिए उनका आह्वान किया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

Media Coverage

"The World has much to learn from India": Norway eyes closer digital health partnership
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन के सुप्रभातम कार्यक्रम में संस्कृत सुभाषित को रेखांकित किया
December 09, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन में संस्कृत की स्थायी प्रासंगिकता को रेखांकित किया तथा दूरदर्शन के सुप्रभातम कार्यक्रम में इसके दैनिक प्रसारण का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक सुबह इस कार्यक्रम में संस्कृत सुभाषित (ज्ञानपूर्ण उक्ति) प्रस्तुत की जाती है, जो मूल्यों और संस्कृति को एक साथ पिरोती है।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

“दूरदर्शनस्य सुप्रभातम् कार्यक्रमे प्रतिदिनं संस्कृतस्य एकं सुभाषितम् अपि भवति। एतस्मिन् संस्कारतः संस्कृतिपर्यन्तम् अन्यान्य-विषयाणां समावेशः क्रियते। एतद् अस्ति अद्यतनं सुभाषितम्....”