प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री मोदी ने डाक विभाग को सेवा प्रदायगी में सुधार लाने की दिशा में काम करने के लिए कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे, सड़क, बिजली, दूरसंचार, कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री मोदी ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल सेवाओं के प्रावधान के लिए योजना की समीक्षा की
प्रधानमंत्री मोदी ने असम, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के तीन पुलिस स्टेशनों के साथ लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
प्रधानमंत्री मोदी को सीसीटीएनएस योजना की प्रगति के बारे विस्तार से बताया गया

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अग्र-सक्रिय प्रशासन और समय पर क्रियान्‍वयन के लिए आईसीटी-आधारित, बहु-आयामी मंच –‘’प्रगति’’ के माध्‍यम से अपने पांचवे पारस्‍परिक विचार-विमर्श की अध्‍यक्षता की।

आज के अपने समीक्षा कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने डाकघरों से संबंधित शिकायतों पर चिंता व्‍यक्‍त की। यह ध्‍यान देते हुए कि डाक सेवाएं समाज के गरीब वर्गो के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हैं, उन्‍होंने डाक विभाग को सेवा सुपुर्दगी खासतौर पर पॉलिसी लाभों के भुगतान, मनीऑर्डर, डाक बचत खाते और पोस्‍ट भेजने में देरी में सुधार लाने का निर्देश दिया।



प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, गुजरात, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश सहित कई राज्‍यों में फैली रेल, सड़क, विद्युत, दूरसंचार और कृषि बुनियादी ढांचे क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। समीक्षा की गई परियोजनाओं में पश्चिमी समर्पित गलियारा और चेन्‍नई मैट्रो रेल भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने की भी अपील की।


श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाम चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल सेवाओं के प्रावधान के लिए योजना की भी समीक्षा की। उन्‍होंने बल देते हुए कहा कि मोबाइल संपर्क खासतौर पर पिछड़े क्षेत्रों में आम व्‍यक्ति के लिए अत्‍यंत आवश्‍यक है। उन्‍होंने सभी संबंधित राज्‍यों से इस योजना के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने की अपील की।

प्रधानमंत्री को असम, उत्‍तर प्रदेश और कर्नाटक के तीन पुलिस स्‍टेशनों से सीधे वी‍डियो वार्तालाप के माध्‍यम से अपराध और अपराधी निगरानी नेटवर्क और व्‍यवस्‍था की प्रगति का भी प्रदर्शन दिखाया गया। उन्‍होंने देशभर में इस योजना के त्‍वरित कार्यान्‍वयन और विशेषज्ञता के स्‍तर दोनों को बढ़ाने का आह्वान किया।  

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI Scheme Creates 5.84 Lakh Direct Jobs; Pharma, Phones, Food Lead

Media Coverage

PLI Scheme Creates 5.84 Lakh Direct Jobs; Pharma, Phones, Food Lead
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने विचार एवं सुझाव
December 05, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 29 दिसंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।

नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने विचार एवं सुझाव साझा करें।