Quoteहमारे युवा असीम ऊर्जा और उत्साह से लबरेज... उन्हें प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और संस्थागत समर्थन की आवश्यकता: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteइरादा अगर पक्का हो तो मन में विचार स्वत: आते हैं और उन विचारों से ही कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है और कुछ नया करने की इसी सोच से आगे एक ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण होगा: पीएम मोदी
Quoteकभी सपना देखना बंद न करें और कभी सपने को सच करने से पीछे न हटें, बच्चों के मन में जिज्ञासा होना अच्छी बात है: प्रधानमंत्री
Quoteइनोवेशन के माध्यम से विश्व की समस्याओं का समाधान करना आज की जरूरत है। हम आम जन के जीवन में बदलाव लाने के लिए ‘कुछ नया’ करें: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteपानी को साफ करने की आधुनिक मशीन के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री का धन्यवाद, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने आज अहमदाबाद के बाहरी इलाके में आई क्रिएट सुविधा राष्‍ट्र को समर्पित की। आई क्रिएट एक स्‍वतंत्र केंद्र है, जिसका उद्देश्‍य खाद्य सुरक्षा, जल, संपर्क, साइबर सुरक्षा, आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, ऊर्जा, बायो मेडिकल उपकरण तथा यंत्रों जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने के लिए सृजनात्‍मकता, नवोन्‍मेष, इंजीनियरिंग, उत्‍पाद डिजाइन और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा देना है। आई क्रिएट का उद्देश्‍य गुणवत्‍तापूर्ण उद्यम सृजित करने के लिए भारत में एक पारिस्थितिकी प्रणाली विकसित करना है।

|

दोनों नेताओं ने उन विभिन्‍न स्‍टॉलों का दौरा किया, जो विविध क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और नवोन्‍मेष को उजागर करते हैं।

|

एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नये अविष्‍कारों की भारत और इस्राइल के लोगों को एक दूसरे के करीब लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि समूचे विश्‍व में इस्राइल के प्रौद्योगिकी कौशल और सृजनात्‍मकता की ख्‍याति है।

|

उन्‍होंने कहा कि भारत के युवाओं में ऊर्जा और उत्‍साह है। युवाओं को केवल थोड़े से प्रोत्‍साहन और संस्‍थागत सहायता की जरूरत है।

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार समूची प्रणाली को नवोन्‍मेष अनुकूल बनाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि इस प्रयोजन से नई योजनाएं सामने आएं, नई योजनाओं से अविष्‍कार होते हैं और नये अविष्‍कारों से नये भारत का निर्माण करने में मदद मिलेगी 

|

उन्‍होंने कहा कि इस सफलता की पहली पूर्व शर्त साहस है। उन्‍होंने आई क्रिएट में नवोन्‍मेष कार्यों में लगे साहसी युवाओं को बधाई दी।

|

कालिदास का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने परिपाटी और नवोन्‍मेष के बीच कश्‍मकश का जिक्र किया। उन्‍होंने भारत के युवाओं से आग्रह किया कि वे राष्‍ट्र के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए नये अविष्‍कार करें और कम से कम लागत पर आम आदमी के जीवन में सुधार करें।

|

प्रधानमंत्री ने भारत और इस्राइल के बीच खाद्य, जल, स्‍वास्‍थ्‍य और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में नये अविष्‍कारों की दिशा में सहयोग की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि 21वीं शताब्‍दी में मानवता के इतिहास में दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया अध्‍याय लिखा जाएगा।  

|

 

|

 

|

 

|

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India's enemies saw what happens when Sindoor turns into 'barood': PM Modi's strong message to Pakistan

Media Coverage

India's enemies saw what happens when Sindoor turns into 'barood': PM Modi's strong message to Pakistan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने रक्षा अलंकरण समारोह-2025 (प्रथम चरण) में की शिरकत की
May 22, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह-2025 (प्रथम चरण) में शिरकत की, जहां वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रधानमंत्री ने समारोह के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा:

"रक्षा अलंकरण समारोह-2025 (प्रथम चरण) में शिरकत की, जहां वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए। भारत हमारे सशस्त्र बलों के पराक्रम और राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हमेशा आभारी रहेगा।"