साझा करें
 
Comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेतु भारतम परियोजना का शुभारंभ किया
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित और सहज यात्रा के लिए पुल के निर्माण पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे
सेतु भारतम परियोजना: 208 नए ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाये जाएंगे
सेतु भारतम परियोजना: 1500 पुलों को चौड़ा किया जाएगा
एक देश के लिए सड़कों का वही महत्व है जो मानव शरीर में धमनियों और नसों का है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पचास हजार करोड़ रुपए के निवेश से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना “सेतु भारतम” का शुभारंभ किया।

योजना के अंतर्गत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को वर्ष 2019 तक रेलवे क्रांसिग रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

“सेतु भारतम” योजना में 208 नए “ पुलों के उपर सड़क और पुलों के नीचे सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 1500 पुलों को चौड़ा, पुनः स्थापित और बदला जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस दिशा में बहुत बड़ा परिवर्तन करने की आशा रखती है। देश के विकास के लिए अच्छे आधारभूत ढांचे की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश को सड़कों की आवश्यकता वैसे ही है जैसे मानव शरीर में धमनियों और नसों की आवश्यकता होती है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आधारभूत ढांचे के विकास के लिए रेलवे, सिचांई और डिजिटल कनेक्टीविटी आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी भी दी।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi Lauded For Efforts To Eliminate Tuberculosis; 'Need Clones Of PM In Every...'

Media Coverage

PM Modi Lauded For Efforts To Eliminate Tuberculosis; 'Need Clones Of PM In Every...'
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की
March 24, 2023
साझा करें
 
Comments

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरीन बोगडान-मार्टिन से मुलाकात की। दोनों गणमान्य व्यक्तित्वों ने एक उन्नत और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की।

सुश्री डोरेन बोगडान-मार्टिन के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

"सुश्री डोरेन बोगडान-मार्टिन से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने एक बेहतर और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल तकनीक का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की।”