पंजाब के फरीदकोट में प्रधानमंत्री का चुनाव प्रचार, लोगों से बीजेपी-एसएडी की सरकार चुनने का किया आग्रह 
हमारी सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और इसके पास विकास का विजन है: प्रधानमंत्री मोदी 
श्री प्रकाश सिंह बादल एक बड़े नेता हैं जो केवल पंजाब के विकास के बारे में सोचते हैं: प्रधानमंत्री  
कांग्रेस पंजाब के युवकों को ड्रग एडिक्ट बताती है जो हमें मंजूर नहीं है: श्री मोदी 
हम अपने किसानों की समृद्धि चाहते हैं, हम उनकी आय दोगुनी करना चाहते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के फरीदकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने लोगों से बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल के गठबंधन को चुनने का आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो लोगों की भलाई के लिए काम करे और उसके पास विकास का विजन हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर एरिया है इसलिए यहां के लोगों को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगती है। सुरक्षा के लिहाज से राज्य को एक ऐसे सरकार की जरूरत है जो न केवल राज्य की जनता के लिए बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’

श्री नरेंद्र मोदी ने श्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘श्री प्रकाश सिंह बादल एक बड़े नेता हैं जो केवल पंजाब के विकास के बारे में सोचते हैं। उन्होंने अपनी पूरी क्षमता के साथ राज्य में किसानों और युवाओं की भलाई के लिए काम किया है। लेकिन मैं वर्तमान परिदृश्य में उनके बारे में बोले जा रहे अपशब्दों को सुनकर मुझे काफी दुख हुआ।’

श्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘जो लोग खुद ईमानदार नहीं हैं वो उनसे बादल साहब और पंजाब की जनता के बारे में अच्छा बोलने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? वे लोग दिल्ली में नाकाम हो गए और उन्हें गोवा और पंजाब में भी जीत नहीं मिलेगी।’ उन्होंने पंजाब के युवाओं को ड्रग एडिक्ट कहने के लिए भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला।

क्रांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता पंजाब के युवकों को आतंकवादी मानते हैं, तो आखिर कैसे उन्हें स्वीकार किया जाए?’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां यह हो सकता है कि हमारी सोच में राजनीतिक मतभेद हो लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा करना हमारे मूल में है, और हमने कभी तानाशाही को स्वीकार नहीं किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का सर्वांगीण विकास चाहती है और उनकी भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने किसानों की समृद्धि चाहते हैं। हम उनकी आय को दोगुना करना चाहते हैं और उसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। हमने फसल बीमा योजना की शुरुआत की। हमारी सरकार योजनाओं का मूल आधार किसानों की भलाई है।

इस दौरान पंजाब के मुख्य मंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बीजेपी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rocking concert economy taking shape in India

Media Coverage

Rocking concert economy taking shape in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया
December 07, 2025

प्रधानमंत्री ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों का अनुशासन, दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस राष्ट्र की रक्षा करता है और देशवासियों को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने सभी से सशस्त्र बलों की वीरता और सेवा के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो अटूट साहस के साथ हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। उनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और भावना हमारे लोगों की रक्षा करते हैं और हमारे राष्ट्र को सशक्‍त बनाते हैं। उनकी प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का एक सशक्त उदाहरण है। आइए, हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दें।