आपका ये स्नेह, आपका ये आशीर्वाद, आपकी आशाएं, आपकी आकांक्षाएं, ही मेरी ऊर्जा है: प्रधानमंत्री मोदी
पिछले 4 वर्षों में लोगों के बीच आशा और विश्वास का माहौल विकसित हुआ है: पीएम मोदी
आज देश निराशा से आशा की ओर, ठहराव से निरंतरता की ओर, अव्यवस्था से व्यवस्था की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर, काले धन से जन धन की ओर, हमारा देश तेज गति से बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री
ये वो एनडीए सरकार है जिसने पहली बार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानसेवक, तीनों का ही बचपन एक-एक पैसे की कीमत भली भांति समझते हुए बीता है: प्रधानमंत्री मोदी
पिछले 4 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक एक विशाल पार्टी बन चुकी है: पीएम मोदी
साफ नियत और साही विकास के साथ एनडीए सरकार द्वारा किया जा रहा काम विश्व स्तर पर भारत के कद को बढ़ा रहा है: प्रधानमंत्री
यह भ्रमित (कंफ्यूज्ड) सरकार के बदले प्रतिबद्ध सरकार है: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस ने पिछले 48 वर्षों में देश को सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला दिया है: पीएम मोदी
हमारा ध्यान अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर है और इसलिए हम भारतमाला और सागरमाला जैसे पहलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर से जम्मू-कश्मीर तक, हमारी सरकार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के माध्यम देश को जोड़ने का काम कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी
ओडिशा सरकार ने महानदी के पानी पर राज्य के किसानों को गुमराह किया; बीजेपी उन किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

आज एनडीए सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के कटक में एक बड़ी  जनसभा को संबोधित किया। भगवान जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कटक शहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी भूमि है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लोगों का स्नेह ही था जो उन्हें सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने की प्रेरणा देता था। उन्होंने बताया, “आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, “हमारी सरकार में बैठे लोग गरीब के दुखों को जानते हैं, उसे जीते आए हैं,और इसलिए गरीब कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है।"

उन्होंने कहा की, “4 वर्षों में भाजपा सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक की एक विशाल पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि, “पूर्ण बहुमत वाली सरकार, अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिस तरह काम कर रही है, जिस तरह के फैसले ले रही है, साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है, उसने दुनिया में देश की साख को और ऊँचा किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में देश 'कंफ्यूजन ' की स्थिति से 'कमिटमेंट' की स्थिति में आया है। इस संदर्भ में, उन्होंने सरकार के एलओसी में सर्जिकल हमले, पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा पूरा किया जाना,भ्रष्टाचार से लड़ने और शासन प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने जैसे अनेक निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया।

कांग्रेस और उसके गैर-एनडीए सहयोगी दलों पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं। 4 साल पहले देश के सामने जो सवाल थे, जिस तरह का माहौल था, उसे याद करना बार-बार आवश्यक है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “देश के विकास से ज्यादा अपनी और अपनी पार्टी के विकास के लिए, किसी भी हद तक चले जाने की करतूतें, रिमोट कंट्रोल से संचालित एक प्रधानमंत्री और इन सबसे भी ज्यादा, कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय में लिए जाने वाले फैसले भी मंत्रियों को ईमेल के माध्यम से निर्देशित किये जाते थे।"

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी।"चाहे बात स्वच्छता योजनाओं की हो या बैंक खाते खोलने की, कांग्रेस के सत्तर वर्ष के राज में गरीबों और पिछड़ों का कोई भला नहीं हुआ।" इस संदर्भ में, उन्होंने ओडिशा में  Paradip Oil Refinery के मामले पर ध्यान केंद्रित किया, जिसपर काम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने शुरू किया था लेकिन बाद की कांग्रेस सरकारों ने उस कार्य को ठन्डे बास्ते में फेंक दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2014 के बाद ये हमारी ही सरकार का प्रयास था कि ओड़िशा में Paradip Oil Refinery के काम में तेजी आई और अब Paradip विकास का द्वीप बनने की ओर अग्रसर है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी 18,500 गांवों में बिजली सुनिश्चित करने, शौचालयों का निर्माण करने, उज्ज्वल योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने, 1400 से अधिक पुराने कानूनों को रद्द करने, बंदरगाहों को विकसित करने,जीएसटी लाने और आयुषमान भारत योजना के पहले चरण का आरम्भ करने जैसे केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को सुचारु करने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए अच्छी राजनीति का मतलब है विकास और सुशासन।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का ज़ोर अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे बनाने पर है और इसलिए  सरकार भरतमाला और सागरमाला जैसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने स्मार्ट शहरोंराजमार्गोंरेलवेसबवे,जलमार्गों और I-ways के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के बारे में भी विस्तृत चर्चा की और बताया किस प्रकार इस अलायन्स के माध्यम से भारत जलवायु परिवर्तन को कम करने में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा था। उन्होंने कहा, "चार वर्षों में नॉर्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हमारी सरकार दिलों के माध्यम से देश को जोड़ने का काम कर रही है। हम एक भारत,श्रेष्ठ भारत के मिशन पर निकले लोग हैंइसलिए जनता के दिलों में हमने जगह बनाई है

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाया कि वह महानदीके विषय पर राज्य के किसानों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है  और राज्य में सिंचाई सुविधाओं में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री मोदी ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, “साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा। बात सिर्फ 4 साल की नहीं है, अभी तो लंबा सफर बाकी है।”

Click here to read full text speech

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures

Media Coverage

India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।

एक्स पर किए गए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।”