कांग्रेस में इस समय बड़ी-बड़ी बैठकें चल रही हैं, व्यूह रचना की जा रही है कि कैसे नामदार को बचाया जाए, कुछ भी करके कांग्रेस अपने नामदार पर हार की जिम्मेदारी नहीं आने देना चाहती: प्रधानमंत्री मोदी
हमने 5 साल एक ईमानदार, एक पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाई है, घोटाले का एक दाग इस सरकार पर नहीं है: पीएम मोदी
कांग्रेस हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा, इन महामिलावटी लोगों के पास सिवाय झूठ के, प्रपंच के, ठगी के, कोई सोच नहीं है, इनकी पूरी राजनीति अफवाहों पर आधारित है: प्रधानमंत्री

“आज देश में तेजी से विकास हो रहा है तो साथ ही, गरीबी भी उतनी ही तेजी से कम हो रही है। हमने 5 साल एक ईमानदार, एक पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाई है। घोटाले का एक दाग इस सरकार पर नहीं है। और, जब मैं ये बात बाबाधाम में कह रहा हूं तो मुझे इस बात पर गर्व होता है कि बाबा के भक्त को ईमानदार सरकार चलाने का देश ने सौभाग्य दिया है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के देवघर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। केंद्र सरकार के आदिवासी कल्याण के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “अटल जी ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखकर झारखंड राज्य बनाया था। साथ ही, जनजनातीय मंत्रालय भी बनाया। आपका यह सेवक अटल जी की प्रेरणा से ही आज डगर-डगर पर आगे बढ़ रहा है। उन्हीं की प्रेरणा से हमने वनसंपदा में जनजातीय समुदाय के अधिकार को सुनिश्चित कराया है। खनन से होने वाले लाभ का एक हिस्सा उसी इलाके में खर्च हो, इसके लिए हमने बाकायदा एक कानून बनाया है। और इसकी वजह से झारखंड को भी करीब-करीब 6000 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिल पाए हैं। इन पैसों से यहां स्कूल, शौचालय, पीने का पानी, सड़क और रोजगार के दूसरे साधन बनाए जा रहे हैं।”

 

पीएम मोदी ने कहा, “वनधन और जनधन योजना के माध्यम से वन उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिले, उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिले- हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। पहले 10 वन उपजों पर ही एमएसपी मिला करता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है। यहां के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत हम सीधे किसानों के खाते में आर्थिक मदद जमा कर रहे हैं। बाबाधाम के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यहां रेल और सड़क के साथ-साथ एयरपोर्ट की सुविधा भी विकसित की जा रही है। एयरपोर्ट बनने से यहां टूरिज्म के क्षेत्र में और अधिक अवसर पैदा होंगे।”

 

 

 

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rural buyers outpace cities as India’s passenger vehicle sales surge 26.6% in December: FADA

Media Coverage

Rural buyers outpace cities as India’s passenger vehicle sales surge 26.6% in December: FADA
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने सुभाषितम के माध्यम से सद्गुण, चरित्र, ज्ञान और धन के शाश्वत मूल्यों पर प्रकाश डाला
January 07, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज भारतीय परंपरा के शाश्‍वत ज्ञान पर विचार करते हुए उन मूल्यों को रेखांकित किया जो राष्ट्रीय जीवन और व्यक्तिगत आचरण का मार्गदर्शन करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री ने बल देकर कहा कि सच्ची सुंदरता सद्गुणों से निखरती है, वंश चरित्र से गौरवान्वित होता है, ज्ञान का मूल्य सफलता में निहित है और धन का अर्थ जिम्मेदारीपूर्ण आनंद है। उन्होंने कहा कि ये मूल्य न केवल शाश्वत हैं बल्कि समकालीन समाज में भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। ये भारत की प्रगति, जिम्मेदारी और सद्भाव की सामूहिक यात्रा की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।

श्री मोदी ने एक्‍स पर एक संस्कृत श्लोक साझा करते हुए लिखा:

“गुणो भूषयते रूपं शीलं भूषयते कुलम्।

सिद्धिर्भूषयते विद्यां भोगो भूषयते धनम्॥”