आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की कुल आबादी के बराबर करीब 12 करोड़ परिवारों यानी करीब 50-55 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी
हमने सरकार में आते ही 3 लाख फर्जी कंपनियों पर ताले लगा दिए, डेढ़ लाख संस्थाएं, जिन पर सवालिया निशान लगे थे, उनसे हिसाब मांगे गए, आयकर विभाग ने 30 हजार करोड़ का कालाधन पकड़ा: पीएम मोदी
अब कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के सपने नहीं देख रही है, बल्कि जमानत कैसे बचे, यह चिंता उसको सता रही है: प्रधानमंत्री
देश का विकास और जन-जन का कल्याण ही सरकार का एजेंडा है: प्रधानमंत्री मोदी
भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का शिष्टाचार है: पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में अपने भ्रमण के आधार पर मैं विश्वास से कहता हूं कि जनता ने फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाना तय कर लिया है: प्रधानमंत्री

“प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए हमने बैंकों के दरवाजे देश के नौजवानों के लिए खोल दिए। जिन युवाओं के पास संकल्प और इरादे हैं, उनके लिए हमने बिना गारंटी लोन की व्यवस्था की। हमने धन्ना सेठों के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए एक करोड़ रुपये तक के लोन का इंतजाम किया। अभी तक हमारी सरकार साढ़े चौदह करोड़ लोगों को लोन दे चुकी है। सिर्फ मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोन स्वीकृत किए गए हैं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर और मंदसौर की चुनावी सभाओं में आयुष्मान भारत योजना की सफलता का जिक्र करते हुए ये बातें कहीं। विकास को अपनी सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई, जनता को सुनवाई और बुजुर्गों को दवाई के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। गरीबों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की कुल आबादी के बराबर करीब 12 करोड़ परिवारों यानी करीब 50-55 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा। महंगे से महंगे अस्पतालों के दरवाजे उनके लिए खोल दिए गए हैं। इसके तहत गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए हर साल 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है। इस योजना के लागू होने के सिर्फ दो महीने के भीतर ही तीन लाख परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को काफी बढ़ावा दे रही है। मोबाइल के जरिए गरीबों तक टेक्नोलॉजी पहुंच रही है। यह गरीबों को सशक्त बनाने का बड़ा माध्यम है। देश भर के ढाई लाख पंचायतों में हमने तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स बनाए। गांव के लोग सरकार की सभी योजनाओं के बारे में इस कॉमन सर्विस सेंटर से जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब रेल आरक्षण के लिए ग्रामीणों को किसी बड़े स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं है। यहां लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम केंद्र की सत्ता में आए तो मध्य प्रदेश की अधूरी पड़ी 14 योजनाओं पर काम करना शुरू किया। पूरे देश में 30 लाख हेक्टेयर धरती को सिंचित करने का प्रयास किया। मध्य प्रदेश की डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन तक भी पानी पहुंचाया। छतरपुर और बुंदेलखंड के किसान बेहद कर्मठ हैं, अगर उन्हें पानी मिल जाए तो वे मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं। हमने इन इलाकों में पानी पहुंचाने का काम किया। हमने 21 फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना बढ़ोतरी कर दी।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए काम करने वाली पार्टी है। गांव, गरीब, किसान के लिए हम एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। हमें काम करने के लिए सिर्फ चार साल मिला है। कांग्रेस पार्टी को सरकार चलाने के लिए जितना समय मिला, उसका आधा समय भी मुझे मिल जाए तो मैं स्थितियों को इधर से ऊधर पलट कर रख दूंगा। दलहन, तेलहन के पैदावार में मध्य प्रदेश के किसानों ने बहुत तरक्की कर ली। गेहूं के उत्पादन में आज मध्य प्रदेश देश में दूसरे नंबर का राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा, “शिवराज सरकार के 15 साल में मध्य प्रदेश का कृषि उत्पादन ढाई गुना हो चुका है। हमने यूरिया की ब्लैकमेलिंग रोक दी। शिवराज सरकार ने पचास साल की तुलना में सिंचाई की व्यवस्था पांच गुना कर दी। हमने किसानों के लिए कांग्रेसी जमाने के 15-16 प्रतिशत ब्याज के मुकाबले जीरो प्रतिशत ब्याज पर उन्हें लोन उपलब्ध कराया। हमारा सपना है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देश भर में 22,000 E-NAM बनाए, अत्याधुनिक सुविधाओं वाली 600 मंडियां बनाई, इनमें 60 मंडियां मध्य प्रदेश में हैं। शिवराज सरकार ने ही बरियापुर डैम का काम पूरा किया, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिला। कांग्रेस के जमाने में बड़े-बड़े लोग तालाबों पर कब्जा जमा लेते थे। लेकिन, शिवराज जी की सरकार ने तालाबों से अतिक्रमण हटाया, तालाबों की सफाई करवाई तथा किसानों को पानी उपलब्ध कराया।

पर्यटन से आर्थिक उन्नति और रोजगार की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में खजुराहो और पन्ना का अभयारण्य जैसे आकर्षक केंद्र हैं। देश भर में ऐसे स्थलों को विकसित करने के लिए हम दस हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। पर्यटन से न सिर्फ करोड़ों रुपये की आमदनी होती है, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता है।  

अपनी सरकार की कार्यशैली की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी ही हमारे हाईकमान हैं। हमारी सरकार किसी रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने सरकार में आते ही तीन लाख फर्जी कंपनियों पर ताले लगा दिए। डेढ़ लाख संस्थाएं, जिन पर सवालिया निशान लगे थे, उनसे हिसाब मांगे गए। आयकर विभाग ने तीस हजार करोड़ का कालाधन पकड़ा। बैंकों को पैसा लेकर जो लोग विदेश भाग गए, उनका 35 से 40 हजार करोड़ रुपये जब्त कर लिया गया है। विदेशों में भी उनकी संपत्ति को जब्त करने का कानून बनाया गया है।“

दोनों सभाओं में बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को देखने-सुनने आए थे। राजा यशोवर्मन की भूमि मंदसौर में लोगों का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा, “इस जंग का रंग क्या है, वह मंदसौर के इस मैदान को देख कर समझ जाना चाहिए। मध्य प्रदेश में अपने भ्रमण के आधार पर मैं विश्वास से कहता हूं कि जनता ने फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाना तय कर लिया है।”

 

पीएम मोदी ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ और मां नालछा का स्मरण किया। छतरपुर में भाषण के प्रारंभ में उन्होंने सतना में दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का आखिरी दौर निकट आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा का उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस को चिंता सताने लगी है। अब कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के सपने नहीं देख रही है, बल्कि जमानत कैसे बचे, यह चिंता उसको सता रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का विकास और जन-जन का कल्याण ही उनकी सरकार का एजेंडा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से 28 नवंबर को बड़ी संख्या में भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

छतरपुर, मध्य प्रदेश का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme

Media Coverage

More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister receives a memento of Swami Samarth
October 14, 2024
We will always work to realise his vision for our society: PM

The Prime Minister Shri Narendra Modi today received a memento of Swami Samarth. Shri Modi remarked that the Government will always work to realise his vision for our society.

In a post on X, Shri Modi wrote:

“आज स्वामी समर्थ यांचे स्मृतिचिन्ह भेट म्हणून स्विकारण्याचे भाग्य मला लाभले. हे मी कायम जपणार आहे... त्यांचे उदात्त विचार आणि शिकवण कोट्यवधी लोकांना प्रेरणा देत आली आहे. त्यांचा आपल्या समाजाप्रति असलेला दृष्टिकोन प्रत्यक्षात आणण्यासाठी आम्ही सदैव प्रयत्नशील राहू.”