साझा करें
 
Comments
कांग्रेस को ऐसी ही मजबूर सरकार पसंद आती है, ऐसे ही मजबूर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पसंद आते हैं, मजबूर मुख्यमंत्री रो रहा है, मंत्री और नेता घोटाले पर घोटाले करते जा रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
जो कांग्रेस वोट के लिए जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने वालों के साथ खड़ी है, जो कांग्रेस देशद्रोहियों को खुली छूट देने की बात करती है, वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है: पीएम मोदी
कांग्रेस-जेडीएस के नेताओं को सिर्फ एक वोटबैंक दिखता है, उनको जनहित और राष्ट्रहित से कोई मतलब नहीं: प्रधानमंत्री

“पिछले पांच वर्षों में भारत ने आत्मविश्वास और विकास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है। मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते अपना काम किया है, कर्तव्य निभाया है। पिछले पांच वर्ष में हमने जो कड़े और बड़े फैसले लिए, वो आपके आशीर्वाद से ही संभव हो पाए हैं। आज हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत चल रही है। कर्नाटक सहित देश के करीब 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को पहली बार 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल पाया है, वो भी किसी दूसरे का हक छीने बिना। पांच लाख तक के टैक्सेबल इनकम को हमने टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है। आजादी के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर भारत ने प्रहार किया है।”

 

कर्नाटक के बागलकोट में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने गुरुवार को कर्नाटक के बागलकोट और चिकोड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। बागलकोट में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं आपके बीच नए भारत के लिए सहयोग मांगने आया हूं। इस चौकीदार ने गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ी बहनों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया। जितने भी सिलिंडर की जरूरत होती है, वो आज समय पर मिल रहे हैं।“

केंद्र सरकार को मजबूत इरादों वाली दमदार सरकार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपने जो मजबूत सरकार बनाई, उसका परिणाम है कि आज हम पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकवादियों को मारते हैं और पाकिस्तान दुनिया भर में रोता फिरता है। 23 मई के बाद एक बार फिर आप मोदी सरकार बनाएंगे तो हम देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प फिर दोहराएंगे। हमें संकल्प लेना है कि भारत को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेंगे। हमारा संकल्प यह है कि 2022 तक देश के सभी गरीबों के सिर पर पक्की छत होगी। हमारा संकल्प यह है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। भाजपा का संकल्प यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को देंगे।”  

 

केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सूखे से निपटने के लिए एक जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा। नदियों, समुद्र के पानी को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद मजदूर भाइयों के लिए तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,” ‘सबका साथ सबका विकास’ हमारा मंत्र है और ‘सबको सुरक्षा सबको सम्मान’ हमारा प्रण है। यह प्रण तब और मजबूत होगा, जब आप कमल के सामने बटन दबाएंगे। आपका एक-एक वोट सीधा-सीधा इस चौकीदार के खाते में जाएगा।”

चिकोड़ी में पीएम मोदी ने कहा, “देश के सामान्य मानवी का वोट यह तय करेगा कि महंगाई पर लगाम लगी रहेगी या फिर 2014 के पहले की तरह वो कंट्रोल से बाहर हो जाएगी। आपका वोट यह तय करेगा कि ‘भारत माता की जय’ कहने वालों को सम्मान मिलेगा या फिर टुकड़े-टुकडे गैंग आपके बीच आकर ‘भारत की बर्बादी’ के नारे लगाएंगे। आपका वोट तय करेगा कि राष्ट्रवाद रहेगा या वंशवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद। आज विश्व धरोहर दिवस है। हमारी परंपरा, पहचान और संस्कृति को सुरक्षित रखना जरूरी है। आपके आशीर्वाद से मैं यह काम करने का प्रयास कर रहा हूं”

चिकोड़ी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बागलकोट का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's manufacturing PMI hits 31-month high, as factory orders surge on robust demand conditions

Media Coverage

India's manufacturing PMI hits 31-month high, as factory orders surge on robust demand conditions
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 1 जून 2023
June 01, 2023
साझा करें
 
Comments

Harnessing Potential, Driving Progress: PM Modi’s Visionary leadership fuelling India’s Economic Rise