प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि नीति आयोग के तहत मुख्यमंत्रियों के तीन उप-समूहों का गठन किया जाएगा, जो इन विषय पर होंगे:
  • केंद्र द्वारा प्रायोजित 66 योजनाओं का अध्ययन करने और किसे जारी रखना है, किसे राज्यों को हस्तांतरित करना है, और किसमें कटौती करनी है, इस बारे में सिफारिश करने के लिए एक उप-समूह।
  • नीति आयोग राज्यों में किस प्रकार कौशल विकास को बढ़ावा दे सकता है और हुनरमंद श्रम शक्ति का विकास कर सकता है, इस बारे में सिफारिश देने के लिए एक उप-समूह।
  • स्थाई रूप से स्वच्छ भारत को हमारे जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विकसित होने वाली संस्थागत कार्य प्रणाली के विकास और तकनीकी इनपुट्स पर निर्णय के लिए उप-समूह।

innr_niti2_08022015

नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की पहली बैठक के समापन संबोधन में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से नीति आयोग के तहत दो टास्क फोर्स के गठन करने के लिए भी कहा। पहला टास्क फोर्स गरीबी उन्मूलन पर फोकस करेगा, जबकि दूसरा टास्क फोर्स इस बात पर फोकस करेगा कि भविष्य में राज्यों में कृषि का विकास किस तरह हो, और इस बारे में केंद्र राज्यों की किस तरह सहायता कर सकता है।
इन उप-समूहों के सदस्यों के बारे में मुख्यमंत्रियों की पसंद जानने के बाद निर्णय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों में छुट्टियां होंगी। इस अवसर का लाभ स्कूलों में शौचालय बनाने के लिए किया जाए, ताकि सभी स्कूलों में शौचालय के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने ये सुझाव भी दिया कि 2019 तक सांसद और विधायक निधि के तहत फंड का एक हिस्सा साफ-सफाई संबंधी गतिविधियों के लिए किया जाए।
प्रधानमंत्री ने बैठक में शामिल होने वाले सभी मुख्यमंत्रियों द्वारा उनके विचारों और विजन में दिखाई गई टीम भावना की तारीफ की।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Over 100 border villages of Punjab to be developed under central scheme

Media Coverage

Over 100 border villages of Punjab to be developed under central scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने असम में आईआईएम की स्थापना पर राज्य के निवासियों को बधाई दी
August 20, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने असम में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) की स्थापना पर राज्य के निवासियों को बधाई दी है।

श्री मोदी ने कहा कि आई.आई.एम. की स्थापना से शिक्षा के बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी और पूरे भारत से विद्यार्थी और शोधकर्ता आकर्षित होंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा असम में आई.आई.एम. की स्थापना के बारे में “एक्स” पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री मोदी ने कहा;

“असम के लोगों को बधाई! राज्य में आई.आई.एम. की स्थापना से शिक्षा के बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी और पूरे भारत से विद्यार्थी और शोधकर्ता आकर्षित होंगे।”