26 मार्च 2014 की दोपहर में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘भारत विजय’ रैली में समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे महान राज्य का विकास में पिछड़ना गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने आश्वस्त किया कि 2014 के चुनावों के बाद भाजपा के शासन में यूपी का विकास ज़रूर होगा.
2014 के लोकसभा चुनावों को भारत के नए युग की नींव रखने का चुनाव बताते हुए श्री मोदी ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि ये चुनाव बताएंगे कि सबका (स- समाजवादी पार्टी, ब- बहुजन समाज पार्टी और का- कांग्रेस) विनाश तय है. लोग उन्हें दंडित करना चाहते हैं. यूपी सरकार के शासन में विभिन्न समुदायों की खराब हालत को उजागर करते हुए श्री मोदी ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों के झूठे सेक्युलरिज़्म पर भी निशाना साधा. श्री मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों का साथ न दें. वे बोले “वे आपका विश्वास तोड़ेंगे, वे वादे तोड़ेंगे. ऐसे लोगों से आज ही नाता तोड़ो”.
2014 के चुनावों में बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए श्री मोदी ने बीजेपी के कार्यकाल में लोगों के विकास का भरोसा दिलाया और कहा, “हमें आपका आशीर्वाद और आपका साथ चाहिए. एक तरफ शहज़ादा खड़ा है और एक तरफ एक चाय वाला. एक नामदार है और एक कामदार. हम यकीन दिलाते हैं कि ज़िम्मेदारी संभालने के बाद हम एक मिनट भी आराम नहीं करेंगे. पूरा समय देश की जनता के लिए होगा.”

एक चाय बेचने वाले के देश का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने से वर्तमान सरकार कैसे बौखलाई है, इस पर टिप्पणी करते हुए श्री मोदी ने कहा, “यह ऐसा चुनाव है जिसमें विपक्ष से एक चाय बेचने वाला खड़ा हुआ है, और उसे हराने के लिए सारे लोग एक साथ खड़े हो गए हैं. वे कहते हैं कि मोदी नहीं आना चाहिए. मोदी को लेकर इतना भय क्यों व्याप्त है? ऐसा इसलिए है क्योंकि जिन लोगों ने इस देश को लूटा है, वे जानते हैं कि 16 मई के बाद क्या होने वाला है.”
यूपी की वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिस राज्य के पास बेशुमार प्राकृतिक संसाधन हैं, वह विकास की दौड़ में पिछड़ क्यों रहा है. श्री मोदी ने बंद होते लघु उद्योगों पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं को इस वजह से रोज़गार के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ रहा है
यूपी के गन्ना किसानों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन किसानों ने लोगों के जीवन में मिठास घोली है, उनके ही जीवन में कड़वापन आ गया है. साथ में, श्री मोदी ने यह भी बताया कि गुजरात में लैब टू लैंड यानी प्रयोगशाला से खेत विधि की वजह से गुजरात के किसानों को अपार फायदा पहुँचा है. उन्होंने कहा, “हमने गुजरात में लैब टू लैंड विधि अपनाई है और इससे हमारे किसानों को खूब मदद मिली है. हमारे किसान में इतनी ताकत है कि वह मिट्टी को सोने में बदल सकता है.”
उत्तर प्रदेश में पशु पालक समुदाय की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पशु पालक समुदाय के होने के बावजूद यूपी के पशु पालकों का विकास नहीं हुआ. श्री मोदी ने कहा, “उसी समुदाय का मुख्यमंत्री होने के बाद भी पशु पालकों का इतना बुरा हाल क्यों हुआ.”
इस रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.






