अपना आपा कभी न खोना

Published By : Admin | September 16, 2016 | 23:53 IST

नरेंद्र मोदी के बारे में सोच है कि वो कार्य की गुण्वत्ता से  कभी समझौता नहीं करते और वे अपनी टीम को भी अपनी पूर्ण क्षमता एवं उससे भी आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।  तो यदि टीम किसी कार्य में चूक जाये तो क्या मोदी अपना आप खो देते हैं ? क्या वे एक  रूखे व्यवहार वाले व्यक्ति हैं ?

31 अगस्त 2012 को उभरी एक स्थिति से मोदी के विषय में ऐंसी स्थितियों में उनके स्वाभाव को लेकर एक रोचक उपाख्यान मिलता है।  अवसर किसी भी भारतीय राजनेता द्वारा प्रथम गूगल हैंगआउट का था।  विश्व भर में इस पर इतना उत्साह था कि ऐन वक़्त पर भारी इंटेरनेट ट्रैफिक के चलते गूगल सर्वर्स ठप्प हो गए | गूगल की बड़ी कवायत के बाद यूट्यूब पर सीधा प्रसारण 45 मिनट की देरी से ही शुरू हो सका।  प्रसारण समाप्त होने के पश्चात् गूगल टीम एक शिष्टाचार मुलाक़ात के लिए मोदी जी के कार्यालय में पहुंची |   भारतीय राजनेताओं के ऐसी परिस्थितियों के उपरान्त व्यवहार के उदाहरण बहुत अच्छे नहीं थे | ऊपर से मोदी की पूर्णतावादी छवि को लेकर गूगल की टीम एक मौखिक फटकार के लिए आशंकित थी, लेकिन उन्हें तब सुखद आश्चर्य हुआ जब  मुस्कुराते हुए मोदी ने उनसे   केवल भविष्य की योजनाओं पर  चर्चा की और  पूछा  कि  कौन से  तकनीकी सुधारों की आवश्यकता है जिससे ऐसी स्थिति भविष्य में दोबारा उत्पन्न न हो।  

यह केवल अकेला वृतांत नहीं है।  मोदी के स्वाभाव का यह अभिन्न अंग - वह जो विषम से विषम परिस्थितियों में भी अपना आपा  नहीं खोते - उन सभी ने माना एवं सजीव देखा है जो उनके निकट संपर्क में आये हैं।  उनका व्यवकार कभी भी रूख नहीं होता।   यदि कोई व्यक्ति अथवा टीम अपना काम ठीक से नहीं कर पाती तो वे उनको उस अनुभव से सीख लेकर  अगली बार अपने काम की विस्तृत रूपरेखा बनाकर उस पर कार्य करने की सलाह देते हैं।  जब तक आपमें सीखने की भावना है, मोदी आपके पक्ष में होंगे। 

 

डिस्कलेमर :

यह उन कहानियों या खबरों को इकट्ठा करने के प्रयास का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव पर उपाख्यान / राय / विश्लेषण का वर्णन करती हैं।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Social security cover up from 24% in 2019 to 64%: ILO report

Media Coverage

Social security cover up from 24% in 2019 to 64%: ILO report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
क्रिकेट लीजेंड कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बताया कि कैसे एक सच्चे लीडर हैं पीएम मोदी!
March 26, 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की तथा ऐसे क्षणों का जिक्र किया जो प्रधानमंत्री की विनम्रता, गर्मजोशी और प्रेरित करने की अटूट क्षमता को दर्शाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए श्रीकांत कहते हैं, "प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप उनसे बात करते हैं और उनसे मिलते हैं, तो आप बहुत सहज महसूस करते हैं, आपको ऐसा नहीं लगता कि वे प्रधानमंत्री हैं। वे बहुत सहज रहेंगे और अगर आप कुछ भी चर्चा करना चाहते हैं और कोई विचार रखना चाहते हैं, तो वे आपको बहुत सहज महसूस कराएंगे, इसलिए आपको डर नहीं लगेगा।"

क्रिकेट लीजेंड ने याद किया कि कैसे उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री के सेक्रेटरी को एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी और वे तब हैरान रह गए जब उन्हें खुद प्रधानमंत्री से पर्सनल रिप्लाई मिला!

श्रीकांत ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम को याद करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे आपसे बात करते हैं, आपको सहज महसूस कराते हैं और आपको महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं।" उन्होंने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी श्री मोदी किस तरह से मिलनसार और विनम्र बने रहे। वे उस कार्यक्रम को याद करते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से मंच पर बुलाया था। उन्होंने बताया, "मैं भीड़ में खड़ा था और अचानक उन्होंने मुझे बुलाया। पूरा सभागार ताली बजा रहा था। यही इस व्यक्ति की महानता है।"

क्रिकेट के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का जुनून एक और पहलू है जो श्रीकांत के साथ गहराई से जुड़ता है। एक यादगार घटना को याद करते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एक सच्चे क्रिकेट प्रेमी की तरह पूरे उत्साह के साथ पूरा मैच देखा।

चुनौतीपूर्ण क्षणों में भी पीएम मोदी का नेतृत्व चमकता है। श्रीकांत बताते हैं कि नवंबर 2023 में टीम इंडिया के विश्व कप हारने के बाद, पीएम मोदी ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया। वे कहते हैं, "पीएम मोदी ने प्रत्येक क्रिकेटर से व्यक्तिगत रूप से बात की। फाइनल हारने के बाद एक क्रिकेटर के रूप में यह बहुत मायने रखता है। प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन भरे शब्दों ने शायद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी और T20 विश्व कप जीतने के लिए प्रेरित किया है।"

क्रिकेट से इतर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर पीएम मोदी की अविश्वसनीय ऊर्जा और फिटनेस के कायल हैं, इसका श्रेय उनके योग और ध्यान की अनुशासित दिनचर्या को देते हैं। वे कहते हैं, "चूंकि पीएम मोदी शारीरिक रूप से बहुत फिट हैं, इसलिए वे मानसिक रूप से भी बहुत तेज हैं। अपने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बावजूद, वे हमेशा तरोताजा दिखते हैं।"

कृष्णमाचारी श्रीकांत के लिए, प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ एक नेता नहीं बल्कि एक प्रेरणास्रोत हैं। उनके शब्द और कार्य भारत की खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, जिससे खिलाड़ियों और नागरिकों पर समान रूप से अमिट प्रभाव पड़ता है।