गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज मलेशिया के प्रधानमंत्री कार्यालय के डिप्टी मिनिस्टर वायथा मूर्ति ने औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने गुजरात जैसे प्रगतिशील राज्य के साथ विकास में सहभागिताका दायरा विकसित करने की तत्परता जतायी। श्री वायथा ने भारतीय युवाओं के मलेशिया के युवाओं के यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के बारे में भी परामर्श किया और श्री मोदी को मलेशिया के प्रधानमंत्री का सन्देश दिया।





