"Shri Narendra Modi filed his nomination papers from the Varanasi Lok Sabha Constituency in Uttar Pradesh"
"I am grateful to the people of Kashi for the affection. I bow to this land and the culture: Shri Modi in Varanasi"
"I want to serve this land. I want to serve the weavers here. May Kashi emerge as the spiritual capital: Shri Modi in Varanasi"

एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीधदवार श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल की दोपहर को उत्तार प्रदेश में वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर विचार व्येक्ती करते हुए श्री मोदी ने वाराणसी की जनता के समर्थन की सराहना की और आभार जताया। जनता का धन्यशवाद प्रकट करते हुए श्री मोदी ने मां गंगा और पवित्र वाराणसी नगरी के प्रति श्रृद्धा प्रकट की। श्री मोदी ने कहा, “मैं इस असीम प्रेम के लिए काशी की जनता का आभारी हूं। मैं इस धरती और संस्कृरति को नमन करता हूं। मैं नहीं समझता कि मुझे किसी ने यहां भेजा है और न ही मैं यहां आया हूं। जैसे एक बच्चाी अपनी मां की गोद में जाता है, वैसे ही मैं गंगा मैया के पास आया हूं।”

varanasi-240414-in3

अपने बचपन को याद करते हुए श्री मोदी ने बताया कि किस तरह वडनगर में उनका जन्मय हुआ, वड़ोदरा में संगठन कार्यकर्ता के तौर पर सेवा की और अब इस पवित्र धरती की सेवा करने के लिए वह बनारस आये हैं। श्री मोदी ने कहा, “मैं इस भूमि की सेवा करना चाहता हूं। मैं यहां बुनकरों की सेवा करना चाहता हूं। मेरी कामना है कि काशी आध्यारत्मिक राजधानी के रूप में उभरे।”

श्री मोदी ने ब्रांडिंग और प्रौद्योगिकी उन्नायन के जरिये इस क्षेत्र में बुनकर समुदाय को सशक्तर बनाने के संबंध अपना विजन भी लोगों के सामने रखा।

नामांकन दाखिल करने से पहले श्री मोदी ने सरदार वल्ल भभाई पटेल, डा. बाबा साहब अम्बेरडकर और पंडित मदन मोहन मालवीय की विभिन्नभ स्थारनों पर प्रतिमाओं पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। श्री मोदी ने एक रोड शो का आयोजन भी किया जिसमें भारी तादाद में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठत नेता भी मौजूद थे।

Narendra Modi files his nomination from Varanasi

Inner-24042014-Kashi

varanasi-240414-in2

Inner-24042014-Kashi1

Inner-24042014-Kashi2

Inner-24042014-Kashi3

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
FDI inflows into India cross $1 trillion, establishes country as key investment destination

Media Coverage

FDI inflows into India cross $1 trillion, establishes country as key investment destination
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Government taking many steps to ensure top-quality infrastructure for the people: PM
December 09, 2024

The Prime Minister Shri Narendra Modi today reiterated that the Government has been taking many steps to ensure top-quality infrastructure for the people and leverage the power of connectivity to further prosperity. He added that the upcoming Noida International Airport will boost connectivity and 'Ease of Living' for the NCR and Uttar Pradesh.

Responding to a post ex by Union Minister Shri Ram Mohan Naidu, Shri Modi wrote:

“The upcoming Noida International Airport will boost connectivity and 'Ease of Living' for the NCR and Uttar Pradesh. Our Government has been taking many steps to ensure top-quality infrastructure for the people and leverage the power of connectivity to further prosperity.”