पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से 18वीं राष्ट्रीय ई-शासन सम्मेलन को संबोधित किया। हाँ, ट्विटर के माध्यम से! लाइव ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री ने डिजिटल भारत तथा ई-शासन एवं मोबाइल आधारित शासन के क्षेत्र में अगले स्तर तक जाने के अपने लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन नवीन विचारों के लिए एक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेगा जो देश के लिए सहायक सिद्ध होगी।

एक बार फिर से इस तरह का नवीन दृष्टिकोण प्रधानमंत्री की विशेषता बन गई है। ऐसी नवीनता अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले, उसके दौरान एवं दौरे के बाद भी देखने को मिली थी। दरअसल, गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा ट्विटर की प्रभावी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) से शुरू हुई और यहीं समाप्त हुई! प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर ही अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे की जानकारी दी थी एवं सोशल मीडिया पर ही उनके यहाँ से जाने की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री देश को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले की अपनी विदेश यात्राओं और विदेशी नेताओं की भारत यात्रा के बारे में बताते रहे।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर व्हाइट हाउस को ट्वीट के माध्यम से अपनी बात बताई।

श्री मोदी के वापस ट्वीट करने को सभी सोशल मीडिया पर सराहा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के भारत से जाने के बाद व्हाइट हाउस को किये गए ट्वीट को ट्विटर पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली।

684-Meanwhile…Narendra Modi’s social media outreach continues… (1) यह सब यहीं नहीं रुका। श्री नरेन्द्र मोदी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले साउंडक्लाउड से जुड़े। उन्होंने अपने एवं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच ‘मन की बात’ का विशेष संस्करण साउंडक्लाउड के माध्यम से साझा किया। साउंडक्लाउड पर सक्रिय होने के कुछ ही दिनों के अन्दर श्री मोदी के 1500 से अधिक प्रशंसकों ने उन्हें फॉलो किया। यह एक बहुत बड़ी संख्या है। इसे 300,000 से अधिक बार लोगों द्वारा चलाया गया!

केवल साउंड क्लाउड पर ‘मन की बात’ को हजारों लोगों ने डाउनलोड किया और लाखों लोगों ने इसे चलाया। लाखों लोगों ने विभिन्न ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से ‘मन की बात’ का विशेष संस्करण सुना। श्री मोदी ऑडियो-वीडियो ट्वीट भेजने वाले दुनिया के पहले नेता बने जब उन्होंने एनसीसी परेड के अपने भाषण का एक अंश साझा किया। एनसीसी परेड के उनके भाषण का एक अंश नेटिव वीडियो (पूरे समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो) के रूप में फेसबुक पर साझा किया गया जो तुरंत काफी प्रसिद्ध हो गया।

ट्विटर इंडिया ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस नवीन सोच की सराहना की।

684-Meanwhile…Narendra Modi’s social media outreach continues… (2)

684-Meanwhile…Narendra Modi’s social media outreach continues… (3)

पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री इंस्टाग्राम से भी जुड़े। यहाँ भी लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पिछले कुछ समय से वे यहाँ पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 26 जनवरी का उनका पोस्ट एक जबर्दस्त हिट था। इस पोस्ट को 37,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया और इस पर 800 टिप्पणियां भी आईं।

684-Meanwhile…Narendra Modi’s social media outreach continues… (4)

684-Meanwhile…Narendra Modi’s social media outreach continues… (5)

पिछले कुछ सप्ताह में केवल दस अपडेट के बावजूद प्रधानमंत्री के फेसबुक पेज को देखने वालों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि देखी गई। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला का स्वागत करते हुए श्री मोदी की फोटो काफी चर्चित हुई एवं फेसबुक पर इसे सबसे ज्यादा पसंद एवं साझा किया गया तथा इस पर टिप्पणियां की गईं। यह फोटो लगभग 28, 400,000 लोगों द्वारा देखी गई। इस बेहतरीन पल को फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने भी पसंद किया। इसके अलावा, हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ श्री मोदी की फोटो उनके सभी प्रशंसकों के लिए एक और सुखद पल था। एक मिलियन से अधिक लोगों ने इस फोटो को पसंद किया। श्री मोदी का अलबम, ‘राष्ट्रपति ओबामा के साथ एक कप चाय’ भी एक बड़ा हिट रहा था। इस अलबम पर सबसे ज्यादा क्लिक किया गया और लगभग 15 लाख लोगों ने इसे पसंद किया और इसकी पहुँच 11,000,000 लोगों तक रही।

अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी रिकॉर्ड संख्या देखने को मिली। श्री नरेन्द्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की कुल संख्या काफी बढ़ गई। श्री मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने एवं राष्ट्रपति ओबामा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन वाली वीडियो को सबसे ज्यादा सराहा गया।

भारी संख्या में लोगों ने श्री नरेन्द्र मोदी की वेबसाइट -  www.narendramodi.in भी देखी। वेबसाइट पर ‘मन की बात’ के लिए विशेष पेज www.narendramodi.in/mannkibaat को 1, 70,000 से ज्यादा लोगों ने देखा।

दुनिया भर में लोगों के साथ बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री सोशल मीडिया एवं तकनीक के प्रयोग में पूर्ण विश्वास रखते हैं। इस तरह श्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी जबर्दस्त पहुँच बना ली है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
February 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यंना ब्याज करतो।

त्यांच्या मापाने और दूरदर्शन नेतृत्व करने वाले स्वराजयाची पयाभरानी केली, जमुळे अनेक पिद्यंना गंभीरता और न्यायाची मूल्य जापान्याची प्रेरणा मिळली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत घ्वन्यासाथी प्रेरणा देत आहेत।”