मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में शुरू हुई कार सेवा के पहले दिन 236 9 गांवों व पांच नगरों का माटी-पानी मंदिर के लिए समर्पित किया गया। आगामी 14 दिनों तक चलने वाले कार सेवा के जनअभियान में राज्य के करीब 18 हजार गांवों व 16 9 शहरों का माटी पानी मंदिर के लिए समर्पित किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़े महात्मा मंदिर के निर्माण के लिए निर्धारित कार सेवा के अन्तर्गत सुबह से ही गांवों के सरपंच व नगरों के जनप्रतिनिधि माटी पानी के कलश लेकर गांधीनगर पहंुचना शुुरू हो गए थे। इससे निर्माणाधीन मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर चहल पहल का माहौल था।

राज्य सरकार की ओर से जन अभियान के रूप में शुरू की गई कार सेवा के पहले दिन मोदी ने खुद उपस्थित रहकर माटी-पानी के कलशों का स्वागत किया। आगामी 14 दिनों तक चलने वाली कार सेवा में माटी पानी के स्वागत के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। कार सेवा के दूसरे दिन 228 6 , तीसरे दिन-2142, चौथे दिन-2316 , पांचवे दिन-1737, छठे दिन-158 6 , सातवें दिन-1452, आठवें दिन-1334, नौवें दिन-116 2, दसवें दिन-1104, ग्यारहवें दिन-6 96 , बारहवें दिन-458 , तेरहवें दिन 176 व चौदहवें दिन-142 सहित कार सेवा में 20 हजार 499 गांवों व नगर शहरों का माटी-पानी महात्मा मंदिर के लिए समर्पित किया जाएगा। इससे पहले देश विदेश के विभिन्न स्थलों से लाया गया मिट्टी पानी भी महात्मा मंदिर के लिए समर्पित किया गया।

राज्य के विभिन्न गांव-नगरों से रोजाना लाए जाने वाली मिट्टी पानी की कारसेवा में स्वागत के लिए मंत्री वजूभाई वाला, आनंदी बेन पटेल, नितिन पटेल, दिलीप संघाणी, फकीर वाघेला, परबत पटेल, जयनारायण व्यास, रमणलाल वोरा, मंगु पटेल, अमित शाह, सौरभ पटेल, जशवंत सिंह भाभोर एवं जयसिंह चौहान अलग-अलग दिन स्वागत करेंगे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India Achieves 69% Drop In Malaria Cases From 2017-2023, Exits WHO's High-Burden List

Media Coverage

India Achieves 69% Drop In Malaria Cases From 2017-2023, Exits WHO's High-Burden List
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने महान अभिनेता राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
December 14, 2024
श्री राज कपूर केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं थे बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे, उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान अभिनेता श्री राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उन्हें एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और सदाबहार शोमैन बताया। श्री राज कपूर को केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की पीढ़ियां उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट में लिखा:

“आज, हम महान अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं। वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और सदाबहार शोमैन थे! उनकी प्रतिभा ने पीढ़ियों को प्रभावित किया, भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी।”

“श्री राज कपूर का सिनेमा के प्रति जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था और उन्होंने एक अग्रणी कहानीकार के रूप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी फ़िल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक ​​कि सामाजिक स्थितियों का मिश्रण थीं। वे आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को दर्शाती थीं।”

“राज कपूर की फ़िल्मों के शानदार पात्र और अविस्मरणीय धुनें दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती हैं। लोग उनकी कृतियों की प्रशंसा करते हैं कि कैसे वे सहजता और उत्कृष्टता के साथ विविध विषयों को दर्शाते हैं। उनकी फ़िल्मों का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है।”

“श्री राज कपूर केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं थे बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे। उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया।” फ़िल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की कई पीढ़ियाँ उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं। मैं एक बार पुनः उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और रचनात्मक दुनिया में उनके योगदान को याद करता हूँ।”