14 मार्च, 2024 को IIT गुवाहाटी के डॉ. भूपेन हजारिका ऑडिटोरियम में अपार उत्साह और ऊर्जा के बीच विकसित भारत एंबेसडर-कैंपस डायलॉग का आयोजन किया गया। विकसित भारत एंबेसडर के बैनर तले आयोजित इस 15 वें इवेंट में 1400 से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स ने भागीदारी की। यह इवेंट्स आकर्षक चर्चा के लिए एक मंच के रूप में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

इस अवसर पर भारत सरकार की माननीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। उपस्थित जन-समूह के साथ अपनी व्यावहारिक चर्चा में, उन्होंने पिछले एक दशक में विकसित भारत की दिशा में देश की महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर दिया और आगे के रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित सभा से देश की बदलावकारी यात्रा का सहयात्री बनने और परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभाने का आग्रह किया।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तहत पूर्वोत्तर में कुछ अग्रणी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें ब्रॉड-गेज ट्रेनों की शुरुआत और मणिपुर में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करना शामिल है। उन्होंने पूर्वोत्तर भारत में हाल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की उपलब्धियों को गिनाया, जिससे कनेक्टिविटी की दिशा में व्यापक सुधार हुआ है। ब्रॉड गेज ट्रेनें अब मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा तक पहुंचती हैं, 2022 में मणिपुर में मालगाड़ियां पहुंचना शुरू हो गईं। मेघालय ने 2023 में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का स्वागत किया और नागालैंड को उसी वर्ष स्वतंत्रता के बाद अपना पहला रेलवे स्टेशन मिला। अन्य उपलब्धियों में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को पहली बार एयर कनेक्टिविटी मिलना, मणिपुर में भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना और गुवाहाटी में शिप रिपेयर फैसिलिटी तथा असम में एक इंटरनेशनल मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। 2024 में IIM शिलांग में भारत की पहली गति शक्ति रिसर्च चेयर की स्थापना भी लॉजिस्टिक्स डेवलपमेंट और इनोवेशन पर, रीजन के बढ़ते फोकस को उजागर करती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र का महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है, जिन्होंने पिछले दशक में 65 से अधिक बार व्यक्तिगत रूप से इस क्षेत्र का दौरा किया है। केंद्र सरकार के मंत्रियों ने भी 2014 से लगभग 850 दौरे किए हैं। 2016 में एक महत्वपूर्ण घटना घटी जब प्रधानमंत्री ने 40 वर्षों में पहली बार पूर्वोत्तर परिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जो इस क्षेत्र की विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने और प्रतिबद्धता का संकेत देती है।

विकसित भारत एंबेसडर कैंपस डायलॉग इवेंट के दौरान, मंत्री ने गुवाहाटी के सात सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष खोज में उनकी रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंद्रयान-3 की प्रतिकृतियां दीं।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का एक भाग बनने की असम की उपलब्धि के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जबकि कई देश इस चेन की कड़ी बनने की आकांक्षा रखते हैं, असम ने इस अहम इंडस्ट्री को आकर्षित किया है, जो हाई-टेक सेक्टर्स में राज्य के बढ़ते महत्व और इकोनॉमिक डेवलपमेंट की क्षमता को रेखांकित करता है।

विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य

 

विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। विकसित भारत एंबेसडर बैठकों और इवेंट्स के माध्यम से, नागरिक रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।


NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनेंhttps://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador

 

दूरियों को मिटाता NaMo App

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:

• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार:
अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों:
लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क:
समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।

 

NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool

Media Coverage

How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi extends greetings to Sashastra Seema Bal personnel on Raising Day
December 20, 2025

The Prime Minister, Narendra Modi, has extended his greetings to all personnel associated with the Sashastra Seema Bal on their Raising Day.

The Prime Minister said that the SSB’s unwavering dedication reflects the highest traditions of service and that their sense of duty remains a strong pillar of the nation’s safety. He noted that from challenging terrains to demanding operational conditions, the SSB stands ever vigilant.

The Prime Minister wrote on X;

“On the Raising Day of the Sashastra Seema Bal, I extend my greetings to all personnel associated with this force. SSB’s unwavering dedication reflects the highest traditions of service. Their sense of duty remains a strong pillar of our nation’s safety. From challenging terrains to demanding operational conditions, the SSB stands ever vigilant. Wishing them the very best in their endeavours ahead.

@SSB_INDIA”