विदेश के १५ प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री के साथ गुजरात में सहभागिता पर फलदायी बैठकें की
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के प्रथम दिन दोपहर बाद देश-विदेश के १५ जितने बिजनेस प्रतिनिधिमंडलों के साथ वन-टू-वन बैठकें की।अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूनान, स्पेन और रशिया सहित कई देशों से आए इन उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों ने गुजरात के वैश्विक विकास और आर्थिक प्रगति के प्रभाव की भरपूर प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री के साथ फलदायी परामर्श बैठक करने वाले विदेशी प्रतिनिधिमंडल इस प्रकार थेः
- यूनाइटेड स्टेट- इंडिया बिजनेस काउंसिल डेलीगेशन
- ब्रिटिश उच्चायुक्त की अगवानी में ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल
- ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल डेलीगेशन
- कनाडा डेलीगेशन
- जापान डेलीगेशन
- यूके डेलीगेशन
- स्पेन एम्बेसेडर-डेलीगेशन
- अस्ट्राखान-रशिया डेलीगेशन
- यूनान डेलीगेशन
- नॉर्थ-इस्ट स्टेट्स सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल
- चाइना स्टील डेलीगेशन
- सीआईआई का रिजनल काउंसिल डेलीगेशन