Gunotsav - Infusing life into Education.

Published By : Admin | December 8, 2010 | 14:08 IST

मित्रों,

हम सब जानते हैं कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद सर्वश्रेष्ठ शिक्षा में रही है. कल के गुजरात का निर्माण करने के लिए शिक्षण की 'आज' महत्वपूर्ण है. सरकार चाहे स्कूलों का निर्माण करती हों, लेकिन भविष्य केवल स्कूलों द्वारा ही बनाया जा सकता है.

गुजरात के कल के निर्माण की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्कूलों के साथ है. 21 वीं सदी का पहला दशक शिक्षा के लिए, और विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षा के लिए, महत्वपूर्ण बना रहा. चाहे वह शिक्षकों की भर्ती हो, स्कूलों के कमरे का निर्माण हो, कंप्यूटर लैब हो, स्कूलों में सुविधा हो, स्कूलों में छात्रों के नामांकन हो या ड्रॉप आउट के दर को कम करने का अभियान हो... यह सब में एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है. लेकिन इतना करने से काम पूरा नहीं होता है.

शिक्षण की आत्मा तो है गुणवत्ता सभर शिक्षा... और इसी वजह से राज्य सरकार ने 'गुणोत्सव' का अभियान शुरु किया है. इस प्रयास को शिक्षकों और शिक्षा विभाग के भरोसे भी किया जा सकता है, लेकिन राज्य की उच्च प्राथमिकता की समग्रता का एहसास हो और यह अवसर शिक्षण के क्षेत्र में रहे हर किसी के लिए प्रतिष्ठित बना रहे उस उद्देश्य के साथ राज्य की पूरी ताकत को आवंटित किया गया है. चाहे वह मुख्यमंत्री हो या मुख्य सचिव, सरकार के प्रथम और द्वितीय वर्ग के 3000 से अधिक अधिकारियों गुजरात की प्राथमिक स्कूलों का दौरा करेंगे और विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करेंगे.

मेरा ऐसा मानना है कि, कोमल कली जैसा किसी भी बच्चा जिसे खिलने का मौका नहीं मिला है वह अन्य बच्चों से किसी भी तरह से कम कक्षा का नहीं है. भगवानने उसमें पर्याप्त क्षमता और ताकत रखी हुई है. जरूरत है, उन गुणों को पोषित करने की. एक कुशल माली – बागवान जो ऐसे पौधों का ध्यान से संवर्धन करे. उसका इस तरह मार्गदर्शन करे कि रास्ते में आगे वो कहीं खो न जाये या भटक ना जाये. इस के लिए आवश्यकता है शिक्षण का एक ऐसा माहौल बनाने की, कि जिसमें शिक्षकों में ऐसी संवेदना जागे जैसी किसी बगीचे के एक माली में हो.

शिक्षकों को पुरानी प्रथा और प्राचीन विचारों से बाहर लाने का एक प्रेरणादायक काम करना है. हमारा यह ‘गुणोत्सव’ इस प्रकार के शिक्षण संवर्धक वातावरण के निर्माण के लिए है. ‘गुणोत्सव’ इस तरह का एक विशेष अभियान है. कुछ बेहतर हो ऐसी प्रेरणा देने वाला बना रहे. आपने देखा होगा कि कैमरे का फोकस जब भी सामने आता है तब कैसे हम अपनी अच्छी तस्वीर के लिए सतर्क हो जातें हैं? हालांकि कैमरा आप का मूल्यांकन नहीं करने वाला है, फिर भी क्या आप अपने भीतर रहे सर्वोत्तम को दिखाने के लिए कैमरे के सामने तैयार हो जाते हैं कि नहीं? ऐसा ही कुछ है इस ‘गुणोत्सव’ का !! इस का उद्देश्य केवल यही है कि शिक्षकों में, छात्रों में जो कुछ भी उत्तम है और राज्य की शिक्षा प्रणाली में सर्वोत्तम देने की जो क्षमता है, उसे बाहर लाना, बस. यह केवल एक कदम आगे बढाया है, जिसका अनुगमन करके आगे बढना है. मित्रों, पिछले सालों के ‘गुणोत्सव’ ने हमें कुछ प्रोत्साहक परिणाम दियें हैं. उत्साही करें ऐसे एक छोटे से उदाहरण की ओर ध्यान आकर्षित करता हुँ.

मित्रों, पिछले ‘गुणोत्सव’ के परिणाम बहुत ही उत्साहवर्धक रहें हैं. एक छोटे से उदाहरण की ओर आपका ध्यान आकर्षित करता हुँ. पिछले ‘गुणोत्सव’ के दौरान 12 लाख बच्चे कमजोर पाए गए थे. शिक्षक मित्रों ने तीन महीने तक अतिरिक्त समय को आवंटित करके ‘उपचार वर्ग’ लिए. बाद में, जब इन बच्चों का यूनिसेफ द्वारा मूल्यांकन किया गया तो 85% बच्चे काफ़ी अच्छी स्थिति में पहुँच गए थे. ऐसे तो कई उदाहरण हैं.

आओ हम सब ‘गुणोत्सव’ में सहयोगी बनें. अभिभावक के रूप में कुछ समय हमारे बच्चों के विकास के लिए दें. मित्रों, अब वक्त शिक्षण के बजाय अभ्यास का है...

इस संदर्भ में यहाँ एक छोटा सा वीडियो क्लिप देखें...

मेरी तरह आपको भी पसंद आयेगा...

आपका,

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
With growing economy, India has 4th largest forex reserves after China, Japan, Switzerland

Media Coverage

With growing economy, India has 4th largest forex reserves after China, Japan, Switzerland
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
'मेक इन इंडिया' के 10 साल
September 25, 2024

‘मेक इन इंडिया’ पहल को आज 10 साल हो गए!

आज, आप में से हर एक को सैल्यूट करने का अवसर है, जिन्होंने इस पहल को एक शानदार सफलता बनाया है। आप में से हर कोई एक पायनियर, विजनरी और इनोवेटर है, जिनके अथक प्रयासों ने ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता को बढ़ावा दिया है और इस तरह हमारे देश को वैश्विक ध्यान और जिज्ञासा का केंद्र बनाया है। यह सामूहिक प्रयास, जो निरंतर और दृढ़ है, ने एक सपने को एक शक्तिशाली आंदोलन में बदल दिया है।

‘मेक इन इंडिया’ का प्रभाव दर्शाता है कि भारत अजेय है।

यह एक ऐसा प्रयास था जो दस साल पहले एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरू हुआ था – मैन्युफैक्चरिंग में भारत की प्रगति को बढ़ाना, यह सुनिश्चित करना कि हमारा जैसा प्रतिभाशाली राष्ट्र केवल आयातक नहीं बल्कि निर्यातक भी हो।

इस पिछले दशक पर विचार करते हुए, मैं इस बात पर गर्व महसूस किए बिना नहीं रह सकता कि 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और कौशल ने हमें कितनी दूर तक पहुँचाया है। ‘मेक इन इंडिया’ की छाप सभी क्षेत्रों में दिखाई देने लगी है, जिसमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं जहाँ हमने कभी प्रभाव डालने का सपना भी नहीं देखा था।

मैं एक-दो उदाहरण देता हूँ।

मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग...हम जानते हैं कि स्मार्टफ़ोन अब कितने महत्वपूर्ण हो गए हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 2014 में, हमारे पास पूरे देश में केवल दो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स थीं। आज, यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। हमारा मोबाइल निर्यात ₹1,556 करोड़ से बढ़कर ₹1.2 लाख करोड़ हो गया है - जो कि आश्चर्यजनक रूप से 7500% की वृद्धि है! आज, भारत में उपयोग किए जाने वाले 99% स्मार्टफ़ोन ‘मेड इन इंडिया’ हैं। हम वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गए हैं।

हमारी स्टील इंडस्ट्री को देखें - हम तैयार इस्पात के शुद्ध निर्यातक बन गए हैं, जिसका उत्पादन 2014 से 50% से अधिक बढ़ गया है।

हमारे सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र ने ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आकर्षित किया है, जिसमें पाँच प्लांट्स स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी कंबाइंड कैपेसिटी प्रतिदिन 7 करोड़ से अधिक चिप्स की होगी!

रिन्यूएबल एनर्जी में, हम वैश्विक स्तर पर चौथे सबसे बड़े उत्पादक हैं, जिसकी क्षमता में मात्र एक दशक में 400% की वृद्धि हुई है। हमारा इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग, जो 2014 में व्यावहारिक रूप से अस्तित्व में नहीं था, अब 3 बिलियन डॉलर का है।

रक्षा उत्पादन निर्यात ₹1,000 करोड़ से बढ़कर ₹21,000 करोड़ हो गया है, जो 85 से अधिक देशों तक पहुँच गया है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान, मैंने खिलौनों के उद्योग को जीवंत बनाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी और हमारे लोगों ने दिखाया कि यह कैसे किया जाता है! पिछले कुछ वर्षों में, हमने निर्यात में 239% की वृद्धि देखी है, जबकि आयात आधे से भी कम हो गया है, जिसका विशेष रूप से हमारे स्थानीय निर्माताओं और विक्रेताओं को लाभ हुआ है और छोटे बच्चों का तो कहना ही क्या! :)

आज के भारत के कई प्रतीक - हमारी वंदे भारत ट्रेनें, ब्रह्मोस मिसाइलें और हमारे हाथों में मौजूद स्मार्टफोन - सभी गर्व से ‘मेक इन इंडिया’ लेबल को दर्शाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र तक, यह भारतीय सरलता और गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है।

मेक इन इंडिया पहल इसलिए भी खास है क्योंकि इसने गरीबों को बड़े सपने देखने और आकांक्षाएं जगाने के लिए पंख दिए हैं- इसने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि वे वेल्थ क्रिएटर्स बन सकते हैं। MSME क्षेत्र पर भी इसका प्रभाव बेहद उल्लेखनीय है।

एक सरकार के रूप में, हम इस स्पिरिट को और भी मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड खुद ब खुद बोलता है। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं ने बड़े बदलाव किए हैं, जिससे हजारों करोड़ के निवेश संभव हुए हैं और लाखों नौकरियां पैदा हुई हैं। हमने कारोबारी सुगमता के मामले में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।

आज भारत के पक्ष में बहुत कुछ चल रहा है- हम डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड का सही मिश्रण हैं। हमारे पास ग्लोबल सप्लाई चेन में एक अहम प्लेयर बनने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं, जिन्हें बिजनेस के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देखा जाता है। हमारे पास सबसे शानदार युवा शक्ति भी है, जिसकी स्टार्टअप जगत में सफलता सभी के सामने है।

इस प्रकार, मोमेंटम स्पष्ट रूप से भारत के पक्ष में है। वैश्विक महामारी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, भारत मजबूती से विकास की राह पर अग्रसर है। आज, हमें ग्लोबल ग्रोथ के इंजन के रूप में देखा जा रहा है। मैं अपने युवा साथियों से आह्वान करता हूं कि वे आएं और ‘मेक इन इंडिया’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में हमारा साथ दें। हम सभी को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए। डिलीवरी की क्वालिटी हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए। जीरो डिफेक्ट हमारा मंत्र होना चाहिए।

हम मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकते हैं जो न केवल अपनी आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन का पावरहाउस भी बनेगा।