स्वास्थ्य सेवाओं की ढांचागत सुविधाओं-शिक्षा और मानव संसाधन क्षेत्र में गुजरात में 50 वर्ष तक उदासीनता दर्शाई गई: मुख्यमंत्री
14 करोड़ के खर्च से निर्मित इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग एण्ड
एज्युकेशन-रिसर्च का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
नर्सिंग क्षेत्र में उत्तम नर्स का अवार्ड प्रदान किया जाए
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद में आधुनिकतम नर्सिग शिक्षा और संशोधन संस्था के नए संकुल का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा तथा उसकी ढांचागत सुविधाओं और मानव संसाधन क्षेत्र में पिछले 50 सालों से उदासीनता दर्शाई जा रही है।गुजरात के साथ अन्याय हुआ है लेकिन गुजरात ने दस वर्ष में इस पर ध्यान केन्द्रित किया है।
श्री मोदी ने उत्तम नर्सिंग अवार्ड प्रदान करने का सुझाव देते हुए इसका संकल्प जताया।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 14 करोड़ का यह नर्सिंग ट्रेनिग इंस्टीट्युट का संकुल तय्यार किया है। एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल का कायाकल्प हो रहा है इसी के तहत यह संकुल बनाया गया है।.

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर यह नजराना जनता को समर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सुद्रढ बनानी हो तो मात्र बिल्डिंग ही नहीं मानव संसाधन सेवाओ6 को भी मजबूत बनाना होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में शिक्षा का दायरा विशाल होता तो दूरदर्शी आयोजन द्वारा हिन्दुस्तान इतना पीछे ना होता। श्री मोदी ने गुजरात में नर्सिंग में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरु करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में अब मेडीकल कॉलेजों और इसकी सीटॉं मे वृद्धि हुई है इसे देखते हुए लगता है कि गुजरात मेडिकल एजुकेशन में भी अग्रसर बन जाएगा।
आज नर्सिंग की चिकित्सा सेवा आधुनिक बनी है मगर चरक संहिता में में नर्सिंग की महिमा थी। गांधीजी ने रक्तपित्त के रोगियों की सेवा का उत्तम उदाहरण पेश किया था।इसलिए नर्सिंग में भावनां और संवेदना केन्द्र में होनी चाहिये। यह सिर्फ व्यवसाय नही है।
यहां पर स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने अपने विचार जनता के समक्ष रखे। प्रारम्भ में स्वास्थ्य- चिकित्सा शिक्षा के अग्र सचिव राजेश किशोर ने स्वागत भाषण दिया।
इस मौके पर कानून राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, सांसद डॉ. कीरीट सोलंकी, अहमदाबाद के विधायक, स्वास्थ्य सेवा ,शिक्षा के अधिकारीगण, डोक्टर्स, विद्यार्थी मौजूद थे। एनआरएचएम की मिशन डायरेक्टर सुश्री अंजु शर्मा ने आभार जताया।


