गुजरात सरकार-एप्को वल्र्ड वाइड एजेन्सी को मिले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2011 कम्युनिकेशन कैम्पेन के लिए दो अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
गांधीनगर, गुरुवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2011 के उत्तम कम्युनिकेशन कैम्पेन के लिए मिले दो अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अवॉर्ड गुरुवार को एप्को वल्र्ड वाइड एजेन्सी के वरिष्ठ संचालकों ने पेश किए। एप्को के अधिकारियों ने आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर इस संबंध में बताया कि, अमेरिका, स्पेन, हांगकांग और पुर्तगाल को पछाडक़र गुजरात ने यह अवॉर्ड जीता है। एप्को के संस्थापक मार्गरी क्रॉस ने कहा कि, यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री के सबल और दूरदर्शी नेतृत्व का परिचायक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोदी और उनकी टीम के प्रयासों के परिणामस्वरूप गुजरात में व्यापार-वाणिज्य और उद्योगों के लिए श्रेष्ठ वातावरण स्थापित हुआ है।उल्लेखनीय है कि, दी होम्स रिपोर्ट की ओर से कम्युनिकेशन के क्षेत्र में श्रेष्ठतम आयोजन और उसके अमलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए यह वैश्विक स्तर का अवॉर्ड दिया जाता है।