G20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर 2023 तक भारत की राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्राध्यक्षों और सदस्य देशों के नेताओं के साथ-साथ विशेष आमंत्रित सदस्य शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वह शिखर सम्मेलन से इतर वर्ल्ड लीडर्स के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।