Your Highness,

Excellencies,

ब्रिक्स के extended परिवार की इस बैठक में, आप सभी मित्रों के साथ भाग लेते हुए मुझे बहुत खुशी है। BRICS आउटरीच समिट में लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, एशिया के मित्र देशों के साथ विचार साझा करने का अवसर देने के लिए मैं राष्ट्रपति लूला का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।

Friends,

ब्रिक्स समूह की विविधता, और multipolarity में हमारा दृढ़ विश्वास, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आज जब world order चारों ओर से दबाव महसूस कर रहा है, विश्व अनेक प्रकार की चुनौतियों और अनिश्चितताओं से गुज़र रहा है, ऐसे में, ब्रिक्स का बढ़ता relevance और influence स्वाभाविक है। हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि आने वाले समय में ब्रिक्स किस प्रकार से एक multipolar world का पथ-प्रदर्शक बन सकता है।

इस विषय में मेरे कुछ सुझाव हैं:

पहला, ब्रिक्स के अंतर्गत हमारे आर्थिक सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। इसमें ब्रिक्स बिज़नेस काउंसिल और ब्रिक्स वीमेन बिज़नेस अलायन्स की विशेष भूमिका रही है। ब्राजील की अध्यक्षता में International Financial System में सुधार पर विशेष रूप से बल दिया गया है। हम इसका स्वागत करते हैं।

BRICS New Development Bank के रूप में हमने Global South के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण और पुख्ता विकल्प दिया है। NDB द्वारा प्रोजेक्ट्स sanction करते समय demand driven principle, Long-term financial sustainability, healthy credit rating जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमारी खुद की व्यवस्थाओं में सुधार करने से, हमारे reformed multilateralism के आह्वान को, और अधिक विश्वसनीयता मिलेगी।

दूसरा, आज ग्लोबल साउथ के देशों की ब्रिक्स के प्रति कुछ विशेष अपेक्षाएं और आकांक्षाएं हैं। उन्हें पूरा करने में हम मिलकर काम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, ब्रिक्स के अंतर्गत, कृषि अनुसंधान में सहयोग बढ़ाने के लिए, भारत में BRICS Agricultural Research Platform बनाया गया है।

यह agri-biotech, precision farming, climate change adaptation जैसे विषयों में research और best practices साझा करने का माध्यम बन सकता है। इसका लाभ हम Global South के देशों तक भी पहुंचा सकते हैं।

उसी तरह, हमने भारत में सभी academic journals को देश के कोने-कोने में उपलब्ध कराने के लिए ‘One Nation One Subscription’ की पहल ली है। ब्रिक्स के कुछ अन्य देशों में भी इस तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। मेरा सुझाव है कि हम मिलकर एक BRICS Science & Research Repository बनाने पर विचार करें, जिसका लाभ Global South के देशों को भी पहुंचाया जा सके।

तीसरा, Critical minerals और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढाते हुए हमें इनकी supply chains को सुरक्षित और resilient बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हमें देखना होगा कि कोई भी देश इनका उपयोग केवल अपने स्वार्थ के लिए या हथियार के रूप में न करे।

चौथा, इक्कीसवीं सदी में मानवता की समृद्धि और प्रगति, टेक्नॉलजी, विशेष रूप से Artificial Intelligence, पर निर्भर हैं। एक ओर जहां AI सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन लाने का बहुत ही प्रभावी माध्यम है, वहीं दूसरी ओर AI के साथ risks, ethics, bias जैसे प्रश्न भी जुड़े हैं। भारत की इस विषय में सोच और नीति स्पष्ट है:

हम AI को मानवीय मूल्यों और सामर्थ्य को बढ़ाने के माध्यम के रूप में देखते हैं। "A.I. for All” के मंत्र पर काम करते हुए, आज भारत में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में AI का सक्रिय और व्यापक उपयोग कर रहे हैं।

हमारा मानना है कि AI गवर्नेंस में चिंताओं के समाधान, और innovation के प्रोत्साहन, दोनों को समान प्राथमिकता मिलनी चाहिए। हमे मिलकर Responsible AI के लिए काम करना होगा। ऐसे global standards बनाने होंगे जो digital content की authenticity को verify कर सकें, जिससे content का source पता चल सके, transparency बनी रहे, और, misuse पर रोक लगे।

आज की बैठक में जारी की जा रही "Leaders Statement on Global Governance of AI” इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सभी देशों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए, अगले वर्ष, हम भारत में "AI Impact Summit” आयोजित करने जा रहे हैं। हमारी आशा करते हैं कि इस समिट को सफल बनाने में आप सब सक्रिय योगदान देंगे।

Friends,

ग्लोबल साउथ की हमसे अपेक्षाएं जुडी हैं। उनको पूरा करने के लिए, हमें "Lead by Example” के सिद्धांत पर चलना होगा। भारत, सभी पार्टनर्स के साथ, कंधे से कंधा मिलाकर, साझा लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India leads globally in renewable energy; records highest-ever 31.25 GW non-fossil addition in FY 25-26: Pralhad Joshi.

Media Coverage

India leads globally in renewable energy; records highest-ever 31.25 GW non-fossil addition in FY 25-26: Pralhad Joshi.
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले 'सुप्रभातम्' कार्यक्रम की सराहना की
December 08, 2025

प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह सुबह की ताजगी भरी शुरुआत करता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में योग से लेकर भारतीय जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं तक विविध विषयों को शामिल किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का एक अनूठा संगम है।

प्रधानमंत्री ने ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम के एक विशेष खंड-संस्कृत सुभाषितम् की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में नए सिरे से जागरूकता फैलाने में मदद करता है।

प्रधानमंत्री ने आज के ‘सुभाषितम’ को दर्शकों के साथ साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा:

“दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सुप्रभातम् कार्यक्रम सुबह-सुबह ताजगी भरा एहसास देता है। इसमें योग से लेकर भारतीय जीवन शैली तक अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा होती है। भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का अद्भुत संगम है।

https://www.youtube.com/watch?v=vNPCnjgSBqU”

“सुप्रभातम् कार्यक्रम में एक विशेष हिस्से की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। यह है संस्कृत सुभाषित। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को लेकर एक नई चेतना का संचार होता है। यह है आज का सुभाषित…”