Mr. President, आपसे मिलकर हमेशा बहुत ख़ुशी होती है। आज हमने एक और सकारात्मक और उपयोगी Quad Summit में भी साथ साथ भाग लिया।

भारत और अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप सही मायने मे एक पार्टनरशिप ऑफ़ ट्रस्ट है।

हमारे साझा मूल्यों, और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस ट्रस्ट के bond को मजबूत किया है।

हमारे people to people रिलेशन्स और घनिस्ट आर्थिक सम्बन्ध भी हमारी पार्टनरशिप को यूनिक बनाते है।

हमारे बीच ट्रेड और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है , यद्यपि ये हमारे पोटेंशियल से अभी बहुत कम है।

मुझे विश्वास है कि हमारे बीच India-USA Investment Incentive Agreement से निवेश की दिशा में concrete प्रगति देखने को मिलेगी।

हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय सुदृंढ कर रहे हैं ।

हम दोनों ही देश Indo-Pacific क्षेत्र के बारे में भी समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर बल्कि अन्य like-minded देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं।

Quad और कल घोषित IPEF इसके सक्रिय उदहारण हैं । आज हमारी चर्चा से इस positive momentum को और गति मिलेगी।

मुझे विश्वास है की भारत और अमेरिका की मित्रता, वैश्विक शांति और स्थिरता , planet की sustainibility, और मानवजाति के कल्याण के लिए एक force for good बनी रहेगी।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi's Brunei, Singapore Visits: A Shot In The Arm For India's Ties With ASEAN

Media Coverage

PM Modi's Brunei, Singapore Visits: A Shot In The Arm For India's Ties With ASEAN
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का स्वागत किया
September 09, 2024
दोनों नेताओं ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सार्थक बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की।

श्री मोदी ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को बढ़ाने के लिए शेख खालिद के जुनून की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया;

“अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। भारत-संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को मजबूत करने के लिए उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है।”