आजादी के 65 से ज्यादा वर्षों के बाद भी तथा देश को वादा करने के बावजूद, भारत में 1,25,000 से ज्यादा गांव ऐेसे हैं, जो पक्की सड़कों से नहीं जुड़े हुए हैं

जहां तक कांग्रेस द्वारा पूरे देश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के दावे की बात है, कांग्रेस शासित राज्यों के बड़े शहरों में भी, और खास तौर पर दिल्ली को भी नियमित रूप से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है

कांग्रेस ने गुजरात में गौचर भूमि के आवंटन के बारे में झूठ बोलने के लिए इसी तरह की युक्ति अपनाई थी

वे और कितना नीचे गिर सकते हैं यह दिखाने के लिए, कांग्रेस पार्टी ने श्रीलंका के बाढ़ पीड़ितों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और यह दावा किया कि वे गुजरात के कुपोषित बच्चे हैं

कांग्रेस ने इस देश के लोगों को गुमराह किया है और गलत जानकारी दी है और ऐसा करके उन्होंने देश के अन्दर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास की भावनाओं को बढ़ावा दिया है।

इसके विपरीत, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार आम आदमी के मन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति विश्वास को प्रेरित करने का लगातार प्रयास कर रही है

  कांग्रेस के 2009 के घोषणापत्र में किये गए ज्यादातर वादे पूरे नहीं किये गए हैं। कांग्रेस ने इस देश के लोगों को गुमराह किया है और गलत जानकारी दी है और ऐसा करके उन्होंने देश के अन्दर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास की भावनाओं को बढ़ावा दिया है

केन्द्रीय सहायता -

कांग्रेस, अपने द्वारा फैलाए गए कई अन्य झूठ की तरह, गुजरात में हुए विकास के लिए केन्द्रीय योजनाओं के अन्तर्गत उसने गुजरात को आर्थिक मदद देने की डींग मार कर श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। केन्द्रीय राजकोष में गुजरात के योगदान को अनदेखा करके कांग्रेस इस बात का ढिंढोरा पीट रही है कि उन्होंने 6000 करोड़ रूपये गुजरात को दिए हैं..! नरेन्द्र मोदी को अपने विशेष अंदाज में कांग्रेस के दावों की पोल खोलते देखें -

 

महंगाई

सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस ने वादा किया था कि 100 दिनों के भीतर वे मंहगाई पर काबू पा लेंगे, फिर भी आज तक, 1000 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी, मंहगाई केवल बढ़ती जाती है। कांग्रेस, जो देश के दर्जे को और विकास दर को बढ़ाने में नाकाम रही है, शायद इस बात की सांत्वना चाहती है कि कम से कम वे कुछ तो बढ़ा सकी : आवश्यक वस्तुओं की कीमतें

 

बुनियादी सुविधाएं

सत्ता में आने से पहले, कांग्रेस ने हिंदुस्तान की जनता को कई आश्वासन दिए थे। उसने देश के हर गांव को टार/सीमेंट की सडक़ों से जोड़ने का वादा किया था तथा यह भी वादा किया था कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। जमीनी वास्तविकता कांग्रेस के वादों से बिल्कुल उल्टी है। आज भी, आजादी के 65 से अधिक वर्षों के बाद भी, भारत में 1,25,000 गांव ऐसे हैं जो सडक़ों से जुड़े नहीं हैं। जहां तक कांग्रेस द्वारा पूरे देश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के दावे की बात है, कांग्रेस शासित राज्यों के बड़े शहरों में भी, और खास तौर पर दिल्ली को भी नियमित रूप से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने ठीक यही युक्ति अपनाई थी तथा नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा गौचर भूमि के वितरण पर भी झूठ कहा गया था। हालांकि, सच सामने आने पर कांग्रेस ने शर्मिंदा होकर इसे बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने 1985-1990 तक जो जमीन दी थी, उसमें से 93% गौचर भूमि थी। श्री मोदी के तहत पिछले 11 सालों में, केवल 4% गौचर भूमि ही आवंटित की गई है। 1980-90 के कांग्रेस के शासन में गौचर भूमि 3600 हैक्टेयर तक कम हो गई थी, पिछले 11 सालों में श्री मोदी के नेतृत्व में पूरे गुजरात में 6800 हैक्टेयर गौचर भूमि की वृद्धि हुई है।

अधिक पढ़ें : https://www.narendramodi.in/congress-lies-on-gauchar-land-nailed/   वे और कितना नीचे गिर सकते हैं यह दिखाने के लिए, कांग्रेस पार्टी ने श्रीलंका के बाढ़ पीड़ितों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और उसे गुजरात में कुपोषण के शिकार बच्चे के रूप में प्रस्तुत किया। यह दिखाने के लिए कि वे कितने नीचे तक गिर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी ने श्री लंका बाढ़ पीडि़त के फोटो का इस्तेमाल किया तथा उसे गुजरात में कुपोषण के शिकार बच्चे के रूप में प्रस्तुत किया। उन्हें कुपोषण के शिकार बच्चे को ढूंढने के लिए श्रीलंका तक जाने की जरूरत नहीं थी, वे किसी भी कांग्रेस शासित प्रदेश की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते थे। केंद्र में घोटालों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए, यह लगता है कि कांग्रेस के पास गुजरात के बारे में झूठ बोलने और बदनाम करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं रह गया है। हर रोज, दिल्ली से भ्रष्टाचार घोटालों के संबंध में ज्यादा खबरें आती हैं और एक के बाद एक कांग्रेसी नेता का पर्दाफाश होता है।

आज की परिस्थितियों को देखते हुए, कांग्रेस की 2009 के चुनावों के प्रचार वाक्य, ‘आम आदमी के बढ़ते कदम, हर कदम पर भारत बुलंद’ को बदल कर ‘सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बढ़ते कदम, भारत के बदले कांग्रेस का बैंक अकाउंट बना बुलंद’ किया जा सकता है।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Retail inflation falls to 2.82% in May, lowest since February 2019

Media Coverage

Retail inflation falls to 2.82% in May, lowest since February 2019
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Sikkim Governor meets Prime Minister
June 13, 2025

The Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur met the Prime Minister, Shri Narendra Modi in New Delhi today.

The Prime Minister’s Office handle posted on X:

“Governor of Sikkim, Shri @OmMathur_Raj, met Prime Minister @narendramodi.”