"2014 Lok Sabha Elections: Narendra Modi campaigns in Bareilly"
"Please send over 300 MPs and all MPs from UP for NDA so that we can provide a strong and stable government for the people: Narendra Modi"
"Congress, SP and BSP know they can’t win so they are talking about instability: Narendra Modi"
"Hon’ble SC said give food grains to the poor, Centre gave it to alcohol makers at throw away prices: Narendra Modi"
"Under UPA the farmer does not see his future as bright that is why he is forced to commit suicide: Narendra Modi"

1 अप्रैल की दोपहर को बरेली (उत्तर प्रदेश) में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के तहत एक स्थिर सरकार बनाने का आश्वासन दिया और सबका (सपा, बसपा और कांग्रेस) के आसन्न विनाश की घोषणा की। कांग्रेस की झूठे वादे और विभाजनकारी रणनीति बनाकर हमेशा लोगों को बेवकूफ बनाने की रणनीति देश की कड़ी आलोचना करते हुए श्री मोदी ने भारत के लोगों से भाजपा को वोट देने और देश की सेवा के लिए 'सेवक' को एक मौका देने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने 2004 के बाद से कांग्रेस के शासन के अधीन देखे गए कुशासन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अब केवल कागजी कार्रवाई करने के बजाय सही में कार्य करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सबका (सपा,बसपा और कांग्रेस) के शासन के खत्म होते ही इस कुशासन का खात्म हो जाएगा। "दिल्ली के वातानुकूलित कमरों में बैठकर वे राष्ट्र को चलाने के लिए योजनाएं बनाते हैं, लेकिन सबकुछ वैसे ही चलता है। सरकारों को आम लोगों को सुनने की जरूरत है," श्री मोदी ने कहा।

2014 Lok Sabha Elections: Narendra Modi campaigns in Bareilly

कांग्रेस के लगातार झूठ को माफ न करते हुए श्री मोदी ने उनके घोषणा पत्रको 'धोखा पत्र' बता़या जिसमें पिछले एक दशक में उनके द्वारा किए गए कई अधूरे वादों को दोहराया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों से भाजपा को वोट देने और देश की सेवा करने के लिए एक ' सेवक' को मौका देने का आग्रह किया।"60 साल तक आपने शासकों को चुना है। आपने देखा कि उन्होंने क्या किया। अब आपको तय करना है। अब लोगों को शासक की नहीं एक सेवक की जरूरत है," श्री मोदी ने कहा। श्री मोदीने याद दिलाया कि कैसे उनके नाम की राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा के बादकांग्रेस श्री मोदी को हराने के लिए ज्यादा आत्मविश्वासी हो गई थी और कहा "जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तब कांग्रेस उत्सव मना रही थी। हम उसे कुचल देंगे। लेकिन क्या हुआ है। उन्होंने भाजपा को सहयोगी नहीं मिलेंगें, कई लोग साथ छोड़ देंगे लेकिन देश भर में नए दोस्त हमसे जुड़े हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह केवल गुजरात में ही काम कर सकता है लेकिन वहाँ भी कुछ नहीं कर पाएगा। अब वे अस्थिर सरकारों की बात कर रहे हैं। वे अस्थिरता चाहते हैं"

बरेली में श्री संतोष गंगवार जी के शासन के तहत हुए विकास की तुलना करते हुए श्री मोदी ने कहा आज यह क्षेत्र विकास के मोर्चे पर रायबरेली से ज्यादा बेहतर है, जो उनके सांसदों के मजबूत नेतृत्व का दावा करते हैं। श्री मोदी गुजरात में फैले हुए पतंग उद्योग में बरेली के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा "बरेली के मांझा के बिना गुजरात की पतंग उड़ नहीं सकती है। हमारा संबंध इस तरह का है। हमारी पतंग उद्योग ने गरीब से गरीब लोगों की एकीकृत किया गया है। उद्योग में शामिल लोगों में से अधिकांश मुस्लिम समुदाय के हैं। हमने गुजरात के पतंग उद्योग 500 करोड़ तक ले कर गए हैं और इस प्रकार सेग़रीबों की मदद की है।" इस प्रकार उन्होंने गुजरात में भाजपा के तहत फैले पतंग उद्योग और उत्तर प्रदेश में सपा और केन्द्रीय सरकार के अधीन आई मांझा उद्योग में गिरावट पर प्रकाश डाला।

देश में किसानों और सैनिको की ख़राब हालत से सहानुभूति जताते हुए करने, श्री मोदी ने लगातार हो रही किसानों की आत्महत्याओं और आतंकवादियों द्वारा सैनिकों की हत्याओं के प्रति कांग्रेस की उदासीनता पर दुख व्यक्त किया। कांग्रेस के इस असहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण ने, श्री मोदी ने कहा,श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 'जय जवान, जय किसान ' के नारे को उलटते हुए 'मर जवान , मर किसान' का नया नारा गढ़ाहै। उन्होंने कहा कि कैसे गरीब कांग्रेसके लिए वोटबैंक के रूप में ही सामने आता है, और केवल चुनाव के दौरान ही उसको संबोधित किया जाता है। केंद्र सरकार के इस असंवेदनशील दृष्टिकोण का विरोध करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गरीबों और उनकी ग़रीबी को वही समझ सकता है जिसने गरीबी का जीवन जिया हो, लेकिन कांग्रेस इससे मीलोंदूर है। "कांग्रेस के लिए सभी 365 दिन अप्रैल मूर्ख दिवस हैं। वे चुनाव से पहले गरीबों की बात करते हैं और उनके नेता गरीबी को मन की एक अवस्था बताते हैं, " श्री मोदी ने कहा।

श्री मोदी ने लंबे समय से इंतजार कर रही भीड़ के साथ सहानुभूति जताते हुएउन्हें आश्वासन दिया कि उनकी दृढ़ता व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह देश में आशा की एक नई लहर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं औरराष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, और आश्वासन दियावह भाजपा के तहत राष्ट्र के पास एक स्थिर सरकार होगी।श्री मोदी ने चेती चाँद के अवसर पर शुभकामनाएँ भी दी।

वरिष्ठ नेता डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, श्री राजेश अग्रवाल और श्री धर्मपाल इस अवसर पर उपस्थित थे।

bareilly-010414-in2

bareilly-010414-in4

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rocking concert economy taking shape in India

Media Coverage

Rocking concert economy taking shape in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister expresses gratitude to the Armed Forces on Armed Forces Flag Day
December 07, 2025

The Prime Minister today conveyed his deepest gratitude to the brave men and women of the Armed Forces on the occasion of Armed Forces Flag Day.

He said that the discipline, resolve and indomitable spirit of the Armed Forces personnel protect the nation and strengthen its people. Their commitment, he noted, stands as a shining example of duty, discipline and devotion to the nation.

The Prime Minister also urged everyone to contribute to the Armed Forces Flag Day Fund in honour of the valour and service of the Armed Forces.

The Prime Minister wrote on X;

“On Armed Forces Flag Day, we express our deepest gratitude to the brave men and women who protect our nation with unwavering courage. Their discipline, resolve and spirit shield our people and strengthen our nation. Their commitment stands as a powerful example of duty, discipline and devotion to our nation. Let us also contribute to the Armed Forces Flag Day fund.”