सूरत मनपा द्वारा 264 करोड़ की लागत से नवनिर्मित तीन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

 गुजरात के विकास प्रोजेक्ट में रोड़े डाल रही है केन्द्र सरकार : मुख्यमंत्री

च्शहरी गरीबों के स्वास्थ्य देखभाल की गुजरात की योजना देश के लिए मॉडलज्

 मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के शहरी विकास के प्रोजेक्ट में केन्द्र की नकारात्मक मानसिकता और जहरीले कुप्रचार के रोड़े डालने पर उग्र विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के दिल की वेदना व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि अन्याय के खिलाफ अब गुजरात झुकने वाला नहीं है। केन्द्र की धमकियों के आधीन होने का मिजाज गुजरात का नहीं है।

केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार और असफलता के पाप को छिपाने के लिए गुजरात के संबंध में झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री रविवार को सूरत महानगरपालिका की ओर से 264 करोड़ रुपये की लागत से तैयार जनकल्याण के तीन नवनिर्मित विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। शहरी ढांचागत सुविधा विकास के ये तीनों प्रोजेक्ट स्वर्णिम जयंति मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत तैयार किये गए हैं। जिसमें तापी नदी पर कापोद्रा और उतराण को जोडऩे वाला रिवर ब्रिज तथा कतारगाम जोन में मनपा में शामिल किये गए नये इलाकों की जनता के लिए 50 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना के अलावा 132 करोड़ रुपये की ड्रेनेज योजना का समावेश होता है।

इस सरकार के दौर में 25 किलोमीटर की त्रिज्या में विकास का कोई न कोई काम दिखाई पडऩे का विश्वास दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने विशाल विकास के लिए रुपया आता कहां से है? हमने जनता के पैसों पर पंजा नहीं पडऩे दिया है, पैसे को विकास कार्यों में ही खर्च किया है। आज के तीनों कार्यक्रमों के विकास प्रोजेक्ट में पानी के केन्द्र बिंदु में होने तथा गुजरात द्वारा जल व्यवस्थापन की सुनियोजित कार्यरचना अपनाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में भूमिगत जल का स्तर नीचे जा रहा है, ऐसे में अकेले गुजरात में जल व्यवस्थापन के जरिए भूमिगत जल का स्तर 3 से 13 मीटर तक ऊंचा आया है। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व गुजरात में 6500 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा था, जबकि आज गुजरात राजस्व अधिशेष वाला राज्य बन गया है। गुजरात सरकार ने यह साबित कर दिया है कि विकास और वित्तीय व्यवस्थापन किस तरह किया जाता है। श्री मोदी ने कहा कि शहरी विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए 75 फीसदी राष्ट्रीय अवार्ड गुजरात ने जीते हैं और अब ट्विन सिटी के निर्माण की कल्पना साकार करने की दिशा में उनकी सरकार आगे बढ़ रही है, जिसमें सूरत-नवसारी ट्विन सिटी का भी समावेश होता है। पेज 2 पर जारी... सूरत मनपा द्वारा 264 करोड़.

शहरी गरीबों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की गुजरात सरकार की योजना को देश के लिए मॉडल करार देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक कौशल्य की तालीम को नई ऊंचाई पर ले जाने में गुजरात सफल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों में महंगाई दूर करने का वचन देने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार न सिर्फ महंगाई पर लगाम लगाने में असफल रही बल्कि दिनों दिन महंगाई का ग्राफ ऊंचा जा रहा है। केन्द्र सरकार ने गुजरात के गरीबों के लिए केरोसिन के कोटे में 30 फीसदी की कटौती कर दी है। शहरी विकास और जलापूर्ति मंत्री नितिनभाई पटेल ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मोदी द्वारा सूरत के शहरी विकास के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे गुजरात के विकास पर दुनिया की नजर है और सूरत ऐसे विकासशील गुजरात का गौरव है।

महापौर राजेन्द्र देसाई ने प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए मनपा की सेवाओं के विस्तार तथा 2013 तक मनपा सीमा में शामिल नये इलाकों को शतप्रतिशत नागरिक सेवा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य नरोत्तमभाई पटेल, मंगूभाई पटेल, रणजीतभाई गिलीटवाला, सांसदद्वय, विधायक, मनपा की विविध समितियों के पदाधिकारी, पार्षद सहित नगरजन विशाल संख्या में मौजूद थे।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool

Media Coverage

How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 दिसंबर 2025
December 20, 2025

Empowering Roots, Elevating Horizons: PM Modi's Leadership in Diplomacy, Economy, and Ecology