प्रिय मित्रों,

मुझे यकीन है कि आप त्यौहारों के इस मौसम का लुत्फ उठा रहे होंगे और दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।

३१ अक्टूबर को समूचा भारत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाएगा।

इस वर्ष सरदार पटेल की जन्म जयंती का अवसर और भी विशेष रहेगा, वजह यह कि, हम स्टेचू ऑफ यूनिटी का शिलान्यास करने जा रहे हैं। १८२ मीटर की ऊंचाई के साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, जो भारत के लौह पुरुष को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि मानी जाएगी। सरदार सरोवर बांध के निकट स्थित साधु बेट (टापू) पर स्टेचू ऑफ यूनिटी आकार लेगी।

CM pays tributes to Sardar Patel on his birth anniversary

हम अत्याधुनिक तकनीक व सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के अंतर्गत स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करेंगे। स्टेचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए कुछ महीने पूर्व मैंने देश भर के अपने किसान भाइयों-बहनों से खेती में उपयोग किए जाने वाले उनके लोहे के औजार का योगदान देने की अपील की थी। सरदार पटेल सिर्फ लौह पुरुष ही नहीं बल्कि किसान पुत्र भी थे। एक बार फिर से मैं सभी लोगों से इस निर्माण परियोजना में सहयोग देने की अपील करता हूं।

सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता हैं। अनेक तरह के अवरोधों को पार कर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया था। यदि आज हम अपनी एकता का जश्न मना रहे हैं तो यह सरदार पटेल और उनके अधिकारियों की टीम के प्रयासों की बदौलत संभव हुआ है। दूसरी वास्तविकता यह भी है कि देश में ऐसे कई तत्व मौजूद हैं, जिनमें इस एकता को लेकर भय व्याप्त है। इन तत्वों ने लोगों में भय फैलाने और उन्हें भ्रमित करने के लिए बंदूक और बम का भी इस्तेमाल किया है। भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने इस देश में जन्म लिया है। चलिए, हम ऐसे तत्वों को मजबूत संदेश दें कि हिंसा का उनका मार्ग कारगर साबित नहीं होगा। उन्हें हिंसा का मार्ग छोड़ना चाहिए और समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर अपने राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि सरदार पटेल जैसे महापुरुष के ख्वाब को पूरा किया जा सके।

त्यौहारों के इस मौसम में मैं आपसे एक और निवेदन करना चाहता हूं। टैक्स्ट मैसेज, वॉट्सअप, सोशल मीडिया, ट्विट्स और ई-मेल के इस युग में क्या आप को याद है कि आखिरी बार आपने चिट्ठी कब लिखी थी।

चलिए हम अपने हाथों से पत्र लिखकर अपने मित्रों और परिजनों को दिवाली की अनोखी भेंट दें। मतदाता पंजीयन संबंधी जानकारी और उसकी महत्ता दर्शाने वाला पत्र अपने हाथों से लिखकर उन्हें सरप्राइज दें। यदि उन्होंने बतौर मतदाता अपना नामांकन दर्ज नहीं कराया है तो उन्हें नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित करें साथ ही परिवारजनों एवं मित्रों के बीच भी इस संदेश को फैलाने के लिए प्रोत्साहित करें। यह एक ऐसा मामला है जिसमें हमारे अनिवासी भारतीय मित्र (एनआरआई मित्र) भी उल्लेखनीय रूप से मददगार साबित हो सकते हैं। वर्तमान समय में हमारा देश अतिगंभीर स्थिति में खड़ा है और लोकतंत्र के भाग्यविधाता समान मतदाता ही देश को इस गंभीर स्थिति से उबार सकते हैं।

मुझे यह देखकर खुशी महसूस होती है कि www.India272.com आपके द्वारा लिखे गए पत्रों को अपलोड करने का अवसर प्रदान करता है। मैं इस बात की सिफारिश बड़ी दृढ़ता से कर रहा हूं कि आप पत्र लिखें और उसे इंडिया२७२ पर शेयर करें। इसके लिए मैं यहां पर लिंक रख रहा हूं।

https://volunteer.india272.com/letter

मैं स्टेचू ऑफ यूनिटी का वीडियो और अहमदाबाद में सरदार पटेल मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में दिया अपना वक्तव्य साझा कर रहा हूं। आप के सहयोग और आशीर्वाद के साथ हम सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करेंगे।

Narendra Modi

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India’s GDP To Grow 7% In FY26: Crisil Revises Growth Forecast Upward

Media Coverage

India’s GDP To Grow 7% In FY26: Crisil Revises Growth Forecast Upward
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आपकी पूंजी, आपका अधिकार
December 10, 2025

कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:

भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।

आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।

इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपकी पूंजी, आपका अधिकार - Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login

• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios

• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।

सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।

लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:

पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।

ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।

अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।

जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।

आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!