CM announces Rs. 1500 crore package for Vadodara

Published By : Admin | December 15, 2011 | 05:23 IST
साझा करें
 
Comments

SADBHAVANA MISSION FAST is nothing but the NATIONALISM:CM

Gujarat Chief Minister Narendra Modi has announced a package of Rs. 1500 crore for the development of Vadodara at Sadbhavana Mission Fast here, today.

Lambasting political critics, he said "People who view Sadbhavana Mission with the mere political spectacles could never know the real spirit of Sadbhavana, which people of Gujarat easily understood and adopted it with the bottom of their heart."

Attributing the development of Gujarat to the six crore Gujarati people, he said, "the tremendous development of Gujarat solely depends upon unity, integrity, peace and inclusiveness of people of Gujarat. The happiness of my people is my happiness and their sorrow is my grief"

Paying rich tribute to Sardar Patel, the CM said, 15th December was the death anniversary of Sardar Patel, who laid the foundation stone for unity and integrity in India. Gujarat, he added, was following the path of Sardar Patel.

Thousands of people applauded him with thunderous cheers.

Chief Minister observed a day long Sadbhavana Fast, on Thursday, at Akota Stadium in Vadodara, the Cultural Capital of Gujarat , aiming to spread the message of unity, integrity, brotherhood and peace. Shri. Modi was greeted by representation from Chinese company BTW Atlanta Transformers India Pvt. Ltd and Italian representation from Saira Asia Interiors Pvt. Ltd. Thousands of people gathered to greet their beloved leader.

Religious leaders from various communities, royal family from Vadodara’s Gaekwad dynasty, people from all section of society, children, women, teenagers, jeans-clad youngsters and old persons and people in their traditional dresses met shri. Modi and extend their strong support to the noble cause of CM. At least 8000 people from Vadodara city voluntarily observed Sadabhavana Fast with Chief Minister at the same venue. Noted cricketer Irfan Pathan and other sports persons also greeted CM. The large platform was flooded with bouquets and gift articals brought by CM fans from Vadodara.

Earlier shri. Narendra Modi, wrote a clear message on the Sadbhavana screen: “Sadbhavana Mission Fast is merely Nationalism”. Chief Minister visited an impressive exhibition jointly organized by Vadodara Municipal Corporation and State Information Department, where he wrote Sadbhavana message on the Sadbhavana screen.

Urban Development Minister Nitinbhai Patel, State Law Minister Pradeepsinh Jadeja, MP Purushottam Rupala, Mayor Dr. Jyoti Pandya, State BJP Chief R.C. Faldu also spoke on the occasion. State Tourism Minister Jitubhai Sukhadia, Parliamentary Secretary Yogeshbhai Patel, MP Balubhai Shukla, MP Ramsinh Rathwa, Municipal Commissioner Ashwini Kumar, Collector Vinod Rao, DDO Rakesh Shanker, senior political leaders and bureaucrats were also present.

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
UPI transactions surged to 9.3 billion in June 2023, driven by P2M, says Worldline report

Media Coverage

UPI transactions surged to 9.3 billion in June 2023, driven by P2M, says Worldline report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM addresses YouTubers during YouTube Fanfest India 2023
September 27, 2023
साझा करें
 
Comments
“I have also been connected to the country and the world through my YouTube channel. I also have subscribers in decent numbers”
“Together, we can bring transformation in the lives of a vast population in our country”
“Awaken the nation, initiate a movement”
“Subscribe to my channel and hit the Bell Icon to receive all my updates”

मेरे साथी यू-टयूबर्स, आज एक Fellow Youtuber के तौर पर आपके बीच आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं भी आपके जैसा ही हूँ, अलग थोड़े ही हूं। 15 वर्षों से मैं भी एक यूट्यूब चैनल के जरिए देश और दुनिया से कनेक्टेड रहता हूं। मेरे पास भी बहुत सारे subscribers और उनका एक Decent Number है।

मुझे बताया गया है कि आज यहाँ क़रीब 5 हज़ार क्रिएयटर्स, एस्पाइरिंग क्रिएयटर्स की एक बहुत बड़ी community मौजूद है। कोई गेमिंग पर काम करता है, कोई टेक्नोलॉजी पर educate करता है, कोई food blogging करता है, तो कोई travel ब्लॉगर है, कोई lifestyle influencer है।

Friends, मैं वर्षों से ये देखता रहा हूं कि कैसे आपका Content देश के लोगों को Impact करता रहता है। और हमारे पास एक मौका है कि इस impact को हम और effective कर सकते हैं। हम एक साथ मिलकर देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। हम एक साथ मिलकर कितने ही लोगों को और सशक्त कर सकते हैं, Empower कर सकते हैं। हम एक साथ मिलकर के करोड़ों लोगों को आसानी से कितनी ही बड़ी बातें सिखा सकते हैं, समझा सकते हैं। उन्हें हमारे साथ जोड़ सकते हैं.

साथियों, वैसे तो मेरे चैनल पर हजारों वीडियोज हैं। लेकिन मेरे लिए सबसे Satisfying वो रहा जब मैंने यूट्यूब के माध्यम से देश के लाखों Students से Exam Stress, Expectation management, Productivity ऐसे विषयों पर उनसे बात की।

जब मैं देश की इतनी बड़ी क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच में हूं, तो मेरा मन करता है कि मैं आपसे कुछ विषयों पर बात करूं। ये विषय ऐसे हैं जो Mass Movement से जुड़े हुए हैं, देश की जनता की शक्ति इनकी सफलता का आधार है।

पहला विषय है स्वच्छता- पिछले नौ सालों में स्वच्छ भारत एक बड़ा अभियान बना। सभी ने अपना योगदान दिया, बच्चों ने इसमें एक इमोशनल power ला दी। सेलिब्रिटीज़ ने इसको ऊँचाई दी, जन जन ने इसको भारत के कोने कोने में एक मिशन बना दिया और आप YouTubers ने cleanliness को और cool बना दिया।

लेकिन हमे रुकना नहीं है, जब तक ये स्वछता भारत की पहचान न बन जाये, हम रुकेंगे नहीं। इसलिए आप में से हर एक की priority में स्वच्छता जरूर होनी चाहिए।

दूसरा विषय है- डिजिटल पेमेंट्स। UPI की सफलता के कारण भारत आज दुनिया की डिजिटल पेमेंट्स में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। आप देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रेरित करें, अपने वीडियोज के माध्यम से आसान भाषा में उन्हें डिजिटल पेमेंट करना सिखाएं।

और एक विषय है-Vocal For Local. हमारे देश में स्थानीय स्तर पर,लोकल लेवल पर, इतने सारे प्रॉडक्ट बनते हैं, हमारे स्थानीय कारीगरों की स्किल लाजवाब होती है। इन्हें भी आप अपने काम के जरिए promote कर सकते हैं, भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने में मदद कर सकते हैं।

और मैं एक आग्रह और करूँगा. आप, लोगो को भी प्रेरित कीजिये, emotional appeal कीजिये कि जिस product में हमारी मिट्टी की सुगंध हो, जिस product में मेरे देश के किसी मजदूर का, किसी कारीगर का पसीना हो, हम वो चीज़ खरीदेंगे. खादी हो, handicraft हो, handloom हो, क्या कुछ नहीं है. आप देश को जगाइए. आंदोलन खड़ा कर दीजिये.

और एक बात मेरी तरफ से मैं कहना चाहता हूँ. क्या आपकी YouTuber के रूप में ,जो पहचान है, उसके साथ आप कोई activity जोड़ सकते हैं क्या. मान लीजिये एक सवाल आपके हर episode के बाद रखें, या कुछ करने के लिए उनको action point दें. वे कर कर के फिर उसको आपके साथ जोड़ें. तो आपकी popularity का भी विस्तार होगा और लोग सिर्फ सुनने के बजाय कुछ करने की दिशा में जुड़ेंगे.

चलिए, मुझे आप सभी से बात करके बहुत अच्छा लगा। आप अपने वीडियोज के Last में क्या बोलते हैं...मैं भी उसे ही रिपीट करूंगा.. मेरा ये चैनल Subscribe करें और मेरे हर अपडेट्स आपको मिलें इसके लिए Bell Icon जरूर दबाइएगा।

आप सभी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।