ताइवान की चाइना स्टील कार्पोरेशन कंपनी दहेज में 6000 करोड़ का निवेश कर इलेक्ट्रिक स्टील प्लान्ट लगाएगी
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में समझौता करार
गांधीनगर, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज ताइवान की स्टील मैन्युफेक्चरिंग कंपनी चाइना स्टील कार्पोरेशन और गुजरात सरकार के बीच दहेज में इलेक्ट्रिकल स्टील प्लान्ट स्थापित करने संबंधी समझौता करार हुआ। दहेज जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में 145 एकड़ में करीब 6,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से इस चाइना स्टील कार्पोरेशन के इलेक्ट्रिकल स्टील मैन्युफेक्चरिंग प्लान्ट के प्रथम चरण का निर्माण जून, 2012 से शुरू होगा और मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस 2014 में शुरू किया जाएगा।
समझौता करार के दौरान ताइवान के एम्बेसेडर ऑन्ग वेन चाई मौजूद थे। कंपनी के चेयरमैन जे डी लिन और गुजरात सरकार की इन्डेक्स-बी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार ने समझौता करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारीगण, उद्योग अग्र सचिव महेश्वर शाहू, मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन और उद्योग आयुक्त बी.बी. स्वैन उपस्थित थे।


