मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज भावनगर के नारी गांव की श्री जगदीश्वरानंद प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने विधानसभा में मुलाकात की।
भावनगर के विधायक जीतुभाई वाघाणी ने इन बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए शैक्षणिक प्रवास का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके अंतर्गत इन बच्चों ने आज विधानसभा की कार्यवाही निहारी और मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। बच्चों ने श्री मोदी के साथ रोचक वार्तालाप भी किया।