Any unsubstantiated criticism of Gujarat can never be tolerated, come what may

Published By : Admin | March 30, 2010 | 10:38 IST

मित्रों,

मेरे कल के बलॉग में नयी अस्पृश्यता के तालिबान शबद का मैने प्रयोग किया था | मेरा स्पष्ट मत है कि सार्वजनिक जीवन में किसी प्रकार की छुआछुत या अस्पृश्यता के लिए स्थान नहीं होना चाहिए |

मेरे बलॉग में किसी भी पार्टी या व्यक्ती का नाम नहीं लिखा, फिर भी कांग्रेस जैसी पार्टियों ने पूरी बात को अपने सिर पर ले लिया | कांग्रेस ने ऐसा कयों किया होगा ? यह बात जनता को सोचनी चाहिए |

कांग्रेस के मित्रों ने कल गुस्से मे आकर अनापशनाप बयान दिए लेकिन उस मामले में मै वकत बर्बाद नहीं करना चाकता |

कया कांग्रेस ने श्री अमिताभ बचचनजी से पूछा है कि वह गुजरात के सामप्रदायिक दंगों का विरोध करते है या नहीं ? मित्रों, मोदी स्वयं दंगों का विरोध करते है| प्रत्येक नागरिक को दंगों का विरोध करना ही चाहिए|

१९८४के दिल्ली दंगे हों, १९९२ के मुंबई दंगे हों, १९८५के गुजरात दंगे हों, कश्मीर में जारी अत्याचार हों या फिर गोधरा वाले दंगे हों| दंगों के लिए अलग- अलग तराजु नहीं हो सकते|

मित्रों,

गुजरात में वर्ष-२००२ में दंगे जारी थे, उन दिनों में गुजरात विधानसभा में मार्च २००२ में मैने दिए वकतव्य का एक पेरेग्राफ में यहां लिख रहा हूं| दिन-रात झुठ फैलाने वालों के लिए इतना, प्रमाण काफी है|

"कया हम सभी को आत्मचिंतन करने की आवश्यकता नहीं है? घटना गोधरा की हो या गोधरा के बाद की हो, किसी भी समय समाज को यह शोभा नहीं देती| यह घटनाएं मानवता के लिए कलंक है| यह ऐसी घतनाएं नहीं हैं जिससे किसी का सिर ऊंचा हो, तो फिर इस में मतभैद कैसा?"

वर्ष२००२ के मार्च महिने में दंगों के दौरान विधानसभा सदन में दिया गया मेरा वकतव्य देश और दुनिया को सत्य समझने के लिए पर्याप्त है|

मित्रों,

२७ फरवरी २००२को गोधरा में हदयविदारक घटना हुई और २८ फरवरी २००२ को दोपहर में मैने दूरदर्शन पर शांति की अपील की थी जो गुजराती में थी| मै इसे आपके समक्ष रख रहा हूं


https://www.youtube.com/watch?v=BIRMR8zW0iI 

(मेरी यह वीदियो अपील दूरदर्शन तथा आकाशवांणी पर लगातार प्रसारित होती रही थी तथा कई दिनों तक इसका प्रसारण जारी रहा|)

इस अपील का अक्षरसः शबदलेखन

English :


https://www.narendramodi.com/Any-unsubstantiated-criticism-of-Gujarat-can-never-be-tolerated,-come-what-may-%20Eng.pdf 

Gujarati :


https://www.narendramodi.com/Any-unsubstantiated-criticism-of-Gujarat-can-never-be-tolerated,-come-what-may-gujarati.pdf 

Hindi :


https://www.narendramodi.com/Any-unsubstantiated-criticism-of-Gujarat-can-never-be-tolerated,-come-what-may-hindi.pdf  उस दिन की मेरी दर्दभरी अपील आज इतने वर्षो के बाद भी गुजरात को बदनाम करनेवाले बहरे कानों को सुनायी देगी इसकी मुझे तनिक भी आशा नहीं है|

मित्रों

गांधी,सरदार की भूमि गुजरात का अन्ध विरोध किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |गुजरात मुंहतोड गवाब देगा और देकर रहेगा |Come what may.

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India-Oman CEPA to boost trade, investment and mobility of Indian professionals: Subhrakant Panda

Media Coverage

India-Oman CEPA to boost trade, investment and mobility of Indian professionals: Subhrakant Panda
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आपकी पूंजी, आपका अधिकार
December 10, 2025

कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:

भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।

आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।

इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपकी पूंजी, आपका अधिकार - Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login

• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios

• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।

सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।

लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:

पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।

ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।

अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।

जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।

आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!