छात्रों के एक उत्साही समूह ने आज नरउर गांव के एक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने विभिन्न विषयों पर छात्रों के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने छात्रों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा, “विभिन्न कौशल को सीखना महत्वपूर्ण है। इससे आपको हमेशा मदद मिलेगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से खेल को महत्व देने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा, “बाहर जाओ और खेलो, यह आवश्यक है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रश्न पूछना महत्वपूर्ण है। सवाल पूछने से कभी डरना नहीं चाहिए। यह सीखने का एक पहलू है।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
The year of FTAs

Media Coverage

The year of FTAs
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति को प्रेरित करने वाला एक सुभाषितम साझा किया
January 02, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हर व्यक्ति अपने प्रयासों में सफलता हासिल करे।

श्री मोदी ने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में लिए गए संकल्पों को पूरा किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि यह शाश्वत ज्ञान हमें जागने, जागरूक रहने और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित तो करता ही है, साथ ही साथ भविष्य की कल्पना करते समय हमारे मन को दृढ़ और निडर बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करता है।

श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संस्कृत श्लोक के माध्यम से प्रेरणा का संदेश साझा करते हुए कहा:

“मेरी कामना है कि आने वाले समय में आपको अपने हर प्रयास में सफलता मिले। दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में आपके संकल्प की सिद्धि हो।

उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु।

भविष्यतीत्येव मनः कृत्वा सततमव्यथैः।।”