A Daughter, A Tree and A Teacher

Published By : Admin | July 1, 2011 | 10:15 IST

मुझे जानकर आनंद हुआ कि बेटी के जन्म पर एक वृक्ष बोना चाहिए, मेरी यह ट्विट कई लोगों को पसन्द आई। पर्यावरण की रक्षा के लिए उनमें दिलचस्पी है, यह बात सराहनीय है। आपको इस बात में दिलचस्पी है तो चलिए मैं आपको बागवानी या खेती करते समय पानी की बचत करने के बारे में एक बढि़या टिप देता हूं।

ग्लेज किए बिना का एक मटका लीजिए। इसमें पानी भरकर ढंक दीजिए और इसे वृक्ष की जड़ के पास जमीन के भीतर रख दीजिए। एकाध सप्ताह तक आपको पौधे में पानी डालने की आवश्यकता नहीं रहेगी। मटका टपक सिंचाई के एक साधन के रूप में काम करेगा।

याद रखिए, आपको मटके में छेद करने की आवश्यकता नहीं है, और इससे ज्यादा अच्छा परिणाम हासिल करना हो तो मिट्टी से बर्तन मांजने के बाद जो पानी बचा हो उसे मटके में भर दो। इस पद्घति का उपयोग गुजरात के कई भागों में होता है। अगर हम संकल्प करें तो इतना छोटा काम भी बड़ा परिणाम दे सकता है।

मुझे एक दूसरा हृदयस्पर्शी मौका याद आता है। किसी ने मुझे एक बार पत्र लिखकर यह घटना बतलाई थी। घटना है सौराष्ट्र के वेरावल के नजदीक के एक गांव की। गांव की एक शाला के शिक्षक और विद्यार्थियों के द्वारा वृक्ष बोने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया गया। क्षेत्र में पानी की कमी थी इसलिए वहां वृक्षों के लिए पानी हासिल करना भी एक समस्या था। इसलिए शिक्षक ने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी माता मिट्टी से बर्तन मांज ले, उसके बाद वह मिट्टी वाला पानी बोतल में भरकर ले आएं।

प्रत्येक विद्यार्थी रोजाना मिट्टी वाला पानी बोतल में घर से भर कर लाता । शिक्षक ने विद्यार्थियों को यह पानी वृक्षों को पिलाने के लिए कहा। दिन बीतते गए और शाला के सामने एक हरा-भरा बगीचा तैयार हो गया। एक शिक्षक के छोटे से प्रयोग ने अनुपयोगी पानी के उपयोग से सूखे क्षेत्र में हरियाली बिखेर दी। और तो और इस प्रयोग के माध्यम से शिक्षक ने विद्यार्थियों को प्रकृति माता के साथ मित्रता करना भी सिखा दिया। मुझे इस घटना ने छू लिया। आशा है कि आपको भी छुएगी।

पर्यावरण की रक्षा के लिए इस प्रकार की टिप्स और प्रयोगों की जानकारी एक दुसरे को देते रहिये।चलिए, हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दें।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
'Wed in India’ Initiative Fuels The Rise Of NRI And Expat Destination Weddings In India

Media Coverage

'Wed in India’ Initiative Fuels The Rise Of NRI And Expat Destination Weddings In India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आपकी पूंजी, आपका अधिकार
December 10, 2025

कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:

भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।

आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।

इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपकी पूंजी, आपका अधिकार - Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login

• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios

• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।

सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।

लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:

पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।

ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।

अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।

जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।

आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!