आज सुबह, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में हुए संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
इस मौके पर, प्रधानमंत्री ने भारत का संविधान बनाने वालों के विजन को याद किया और संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करने के लिए देश की सामूहिक जिम्मेदारी को दोहराया।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
“आज सुबह, नई दिल्ली के संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में हुए संविधान दिवस समारोह में शामिल हुआ। हमारे संविधान को बनाने वालों के विजन को याद किया और संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को फिर से दोहराया।”
Earlier today, attended the Constitution Day celebration held at the historic Central Hall of Samvidhan Sadan in New Delhi. Recalled the vision of those who made our Constitution and reaffirmed our collective responsibility to strengthen the constitutional ideals. pic.twitter.com/Fr0eYFgQka
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2025


