प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि सेवा, साहस और करुणा में निहित गौरवशाली नगा संस्कृति की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। श्री मोदी ने कहा, "नगालैंड के लोगों ने कई क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आशा है कि राज्य आने वाले वर्षों में समृद्धि और प्रगति के साथ आगे बढ़ता रहेगा।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई। सेवा, साहस और करुणा में निहित गौरवशाली नगा संस्कृति की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। नगालैंड के लोगों ने कई क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आशा है कि राज्य आने वाले वर्षों में समृद्धि और प्रगति के साथ आगे बढ़ता रहेगा।"
Greetings to the people of Nagaland on the occasion of their Statehood Day. The glorious Naga culture, rooted in service, courage and compassion, is widely admired. The people of Nagaland have distinguished themselves across many fields. May the state keep moving ahead with…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2025


